इंडियन आइडल (Indian Idol) में जबरदस्ती कंटेस्टेंट की तारीफ करने का मामला पुराना होता नही दिखाई दे रहा है. किशोर कुमार (Kishor Kumar) को श्रद्धांजली देने वाले एपिसोड में आए बतौर गेस्ट बनकर आए अमित कुमार ने जब ये खुलासा किया कि कंटेस्टेंटस की जबरदस्ती तारीफ़ करने को कहा जाता है. जिसके बाद से ही रियलिटी शो की सच्चाई को लेकर सवाल उठने लगे थे. इस पूरे मामले पर अब म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चंट ने चुप्पी तोड़ी है.
सलीम मर्चंट जो खुद इंडियन आइडल में बतौर जज नजर आ चुके हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. सलीम ने सिद्धार्थ कनन को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. लेकिन उन्होंने मेकर्स की बात नहीं सुनी और खुलकर अपने दिल की बात रखते थे. सलीम के मुताबिक शायद इसीलिए वो आज शो में बतौर जज नहीं है.
सलीम ने बताया कि मैं उनकी तारीफ़ नहीं करता हूं क्योंकि मुझे कहा गया.मैं इसलिए तारीफ़ करता हूं कि खामिया निकालने की बजाए मैं उसमें खूबी देखता हूं. उसके खूबी की तारीफ़ हो तो शायद वो अच्छा सिंगर बन सकता है. आपको अपने कमेंट के साथ उदार होना पड़ता है. मुझे डायरेक्टर्स कहते थे कि आप लोग नेगेटिव मत बनिए लेकिन हमेशा ही अपने हिसाब से खामियां निकाल ही देता हूं.