YRF Music Royalty Non Payment Issue: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) पर अपने कलाकारों को उनकी बकाया रॉयल्टी फीस का भुगतान न करने का आरोप लगा है. इस मामले में इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (Indian Performing Rights Society- IPRS) ने आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और उनके भाई उदय चोपड़ा (Uday Chopra) के खिलाफ मुंबई पुलिस की इकनोमिक ऑफेंस विंग (Economic Offences Wing) में शिकायत दर्ज कराई थी. अब संगीतकार सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने भी इस मामले में यशराज फिल्म्स पर आरोप लगाते हुए खुलासे किए हैं.
मीडिया से बातचीत में सलीम ने बताया कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें पिछले 4 साल से उनकी रॉयल्टी की फीस का भुगतान नहीं किया है. इस वजह से उन्होंने बीते 4 साल से उनके साथ काम नहीं किया. सलीम ने कहा, "यशराज म्यूजिक कंपोजर्स और लिरिसिस्ट के नाम पर पैसे जमा कर रही है, ये बात तो मैं जानता हूं लेकिन इनमें से कितनों को पैसे अदा किए गए हैं, ये मैं नहीं जानता. उन्होंने मुझे और सुलेमान (Sulaiman Merchant) को पैसों का भुगतान नहीं किया है."
ये भी पढ़ें: #MeToo: यशराज स्टूडियोज में बैन है अनु मलिक समेत इन सितारों की एंट्री
सलीम ने कहा कि यशराज की म्यूजिक कंपनी (Yash Raj Music) ने उनकी बकाया राशी का भुगतान भी नहीं किया है. आपको बता दें कि यशराज पर आरोप है कि अब तक उन्होंने 100 करोड़ की म्यूजिक रॉयल्टी जमा की है जोकि असल में IPRS के सदस्यों की है जिनमें सिंगर्स, राइटर्स, लिरिसिस्ट्स, म्यूजिक कंपोजर्स जैसे लोग शामिल हैं.
यशराज फिल्म्स पर आरोप है कि उन्होंने कलाकारों पर उनकी रॉयल्टी न वसूलने का दबाव बना रखा था. सलीम ने कहा कि आईपीआरएस के चेयरपर्सन जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को भी उनकी बकाया राशी नहीं दी गई है. सलीम ने कहा, "मैं जानता हूं कि जावेद अख्तर साहब को भी उनका हक अदा नहीं किया गया है. यशराज से आनेवाली रॉयल्टी मुझे और सुलेमान को भी नहीं दी गई है."