सुमोना चक्रवर्ती ने नहीं छोड़ा है The Kapil Sharma Show, ये नई डिटेल आई सामने
सुमोना चक्रवर्ती (Image Credit: Instagram)

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. दर्शक भी कपिल की इस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही कपिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जहां उनकी पूरी टीम अपने कमबैक को लेकर एक्साइटेड दिखाई दी थी. हालांकि इस प्रोमो में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती कहीं भी नजर नहीं आई थी. जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी कि इस बार सुमोना का पत्ता कट होने जा रहा है. लेकिन अब सुमोना के शो से बाहर होने की सारी खबरों पर पूर्णविराम लग गया है. क्योंकि क्योंकि जज अर्चना पूरन सिंह ने सुमोना के शो में होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है.

आजतक से खास बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा अगर आपको लगता है कि तो सुमोना शो में नहीं है तो आपको जल्द ही सरप्राइज मिलने वाला है. शो में सुमोना है लेकिन उसका अवतार बेहद अलग होगा, पर वह हमारी प्यारी सुमोना ही होगी. तो वहीं दूसरी तरफ खबर थी कि शो में सुदेश लहरी की एंट्री होने जा रही है. सुदेश लहरी शो का हिस्सा बन चुके हैं. इस पर अर्चना कहती है कि शो में सुदेश लहरी की एंट्री हुई है बाकी टीम पुरानी है. इनमें आपको नयापन देखने को मिलेगा. क्योंकि सेट नया है लेकिन ज्यादा एक्सपिरिमेंट नहीं किया गया है. क्योंकि एक चीज जो सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. अगर उसमें ज्यादा बदलाव करें तो वह लोगों के दिल से हट भी सकती है. इसलिए हमने उतना ही एक्सपेरिमेंट किया है जितना लोग एक्सेप्ट कर सके.

वैसे आपको बता देगी कि शो की शुरुआत मैं अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम को प्रमोट करते दिखाई देंगे जबकि वहीं दूसरे एपिसोड में अजय देवगन अपनी फिल्म भुज को प्रमोट करने पहुंचे हैं. हाल ही में अजय संग पूरी टीम की तस्वीरें सामने आई थी.