सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की भारत सरकार से मांग, कहा- रामायण टीम को पद्म पुरस्कार से करें सम्मानित
रामायण और दीपिका चिखलिया (Photo Credits: Instagram)

दूरदर्शन के टीवी शो' रामायण' (Ramayan) की वापसी से दर्शक काफी खुश थे. इस शो ने फैंस का एक बार फिर खूब मनोरंजन किया और ये शो विश्व के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक बन गया. शो के री-रन ने टीआरपी (TRP) के सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. इस शो में माता सीता का किरदार का निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने अब भारत सरकार से मांग की है कि उनकी 'रामायण' टीम को पद्मा पुरस्कार (Padma Awards) से सम्मानित किया जाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने इस शो के लिए रॉयल्टी (Royalty) की मांग भी की है.

दीपिका ने कहा, "इस बातचीत में मैं कोई अवॉर्ड नहीं मांग रही लेकिन मैं इस बात पर प्रकाश जरूर डालूंगी. जिस तरह से मोदी सरकार ने रामायण को दुनिया के सामने वापस लाया है, उससे हमें सभी से काफी प्रेम मिला है. अब अगर मोदी जी को लगता है कि रामायण टीम ने संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में कुछ काम क्या है तो उन्हें हमें पद्म पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए." ये भी पढ़ें: रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बताया- शो का ये सीन शूट करना था सबसे मुश्किल

 

View this post on Instagram

 

Never take a women for granted @ramayan@love@faith#sitaji#ram#luvkush

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

वहीं रॉयलटी पाने की बात पर उन्होंने कहा, "हमारे इस योगदान के लिए हमें न तो कोई सम्मान मिला और ना ही रॉयलटी/ आज मैं ये बात कह रही हूं क्योंकि लोग हमें सुन रहे हैं. हमें इसके लिए अच्छी रॉयलटी मिलती चाहिए."

दीपिका ने बताया कि उन्हें लोगों को ये बताने में शर्म आती थी कि इस शो के लिए उन्हें कितने पैसे मिलते थे. दीपिका ने कहा, "हर कोई अपने किरदार में ढलने के लिए खूब मेहनत करने लगे. दर्शकों हम भगवान के रूप में दिखने लगे तो हम कलाकारों ने कभी पैसों को अपना उद्देश्य बनाकर इसपर काम नहीं किया ताकि दर्शकों की भावनाएं आहत न हो. आज मैं कहना चाहूंगी कि मुझे कोई राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार नहीं मिला. ये इतना कम है कि मुझे लोगों को ये बताने में शर्म आती है कि मुझे इसके लिए कितने पैसे मिलते थे."