Bigg Boss 12 Updates: रोशमी-कृति की जोड़ी बनी घर की पहली कप्तान, अगले एपिसोड में बिग बॉस खुद करेंगे तीन सदस्यों को नॉमिनेट
रोशमी और कृति (Photo Credits : Twitter)

बिग बॉस के घर में एंट्री लिए हुए कंटेस्टेंट्स को चार दिने हो चुके हैं. 20 सितंबर के एपिसोड में घर का पहला कप्तान चुना गया. कप्तानी के लिए दावेदारी हासिल करने का मौका सिर्फ महिलाओं को दिया गया. दरअसल, पहले टास्क में महिलाओं का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा था. इसलिए महिलाओं को यह विशेष अधिकार दिया गया था. जोड़ियों में से एक महिला जोड़ी को चुना गया और सिंगल्स में से एक महिला को चुना गया.

सिंगल्स में से दीपिका कक्कड़ को कप्तानी की दावेदारी दी गई और जोड़ियों में से कृति-रोशमी का नाम सामने रखा गया. कप्तानी का टास्क बहुत ही रोचक था. कप्तानी हासिल करने के लिए राजकुमार अनूप को प्रभावित करना जरुरी था. दीपिका और कृति-रोशमी में से जो राजकुमार अनूप को प्रभावित करता, उसको कप्तान बनने का सौभाग्य प्राप्त होता. जसलीन इस टास्क में राजकुमार अनूप की वजीर थी.

दूसरी तरफ श्रीसंत और शिवाशीष के बीच लड़ाई आरंभ हो गई थी. शिवाशीष को इस बात का बुरा लगा कि श्रीसंत ने उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया.

टास्क के लिए रोशमी को स्विमिंग पूल में देखा गया. राजकुमार अनूप ने उनको गुलाब  दिया और कप्तानी की रेस में कृति-रोशमी आगे हो गई. फिर अनूप जलोटा को 'बेबी डॉल' नामक गाना गाते हुए देखा गया. कृति और रोशमी ने इस गाने पर डांस किया. सिंगल्स ने भी मिलकर परफॉरमेंस दी. लेकिन डबल्स सारे गुलाब लेकर भाग गयें. दीपक सारे गुलाब लेकर बाथरूम में छिप गए थे.

कार्य की अवधि समाप्त हुई. रोशमी और कृति टास्क जीतकर घर की पहली कप्तान बनी. दीपिका  कक्कड़ को भावुक होते हुए देखा गया.

वहीं श्रीसंत और शिवाशीष के बीच लड़ाई चालू थी. सबा खान को भी दीपक पर भड़कते हुए देखा गया.

सौरभ की आंखों में आंसू देखे गए . अगले एपिसोड में बिग बॉस खुद तीन कंटेस्टेंट को अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट करेंगे. साथ ही तीन कंटेस्टेंट को कालकोठरी की सजा भी दी जाएगी.