रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. उनके शो जीतने के चांस है दूसरे कंटेस्टेंट के मुकाबले काफी ज्यादा माने जा रहे हैं. जिसकी वजह है रुबीना की दमदार फैन फॉलोइंग और शो के अंदर उनका दमदार खेल. रुबीना जब से शो में आई है तब से वह बिंदास और बेबाक अंदाज दिखाती आ रही है. फिर चाहे किसी मुद्दे पर अपनी राय रखनी हो या फिर सही को सही और गलत को गलत कहना हो. रुबीना कई बार अपनी कोशिश में सफल रही हैं. यही कारण है कि रुबीना की फैन फॉलोइंग बेहद ही तगड़ी है. जिसका पता सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर रुबीना के चाहने वालों की अच्छी खासी भीड़ है. इसीलिए जब भी रुबीना कोई एक्शन घर में लेती है तो उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर फैंस के जरिए देखने को मिलता है.
रुबीना के इसी शानदार गेम के चलते अब उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट में एक ऐसा नाम जुड़ गया है जिसे जानकर वह भी बेहद ही उत्साहित हो जाएंगी. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु हैं. जी हां, बिपाशा बसु को रुबीना का गेम बेहद ही पसंद आ रहा है. शो खत्म होने में महज एक हफ्ते का वक्त बचा है और रुबीना टिकट टू फिनाले का टास्क जीतकर पहले ही फिनाले में अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है. ऐसे में अब उन्हें सपोर्ट मिल रहा है बिपाशा बसु का.
#DESERVINGWINNERRUBlNA pic.twitter.com/NQoHQYY3Ks
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) February 11, 2021
बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया पर रुबीना के सपोर्ट में एक ट्वीट करते हुए लिखा बिग बॉस देखा और रुबीना बेहद ही स्ट्रांग लड़की को जो शो जरूर जीतेंगी. तो वहीं रुबीना के ऑफिशियल पेज से भी बिपाशा के इस कमेंट को लाइक किया गया है.