
Bigg Boss 14: बिग बॉस को शुरू हुए अभी 4 दिन बीते हैं कि घर में बवाल शुरू हो गया है. बर्तन ड्यूटी को लेकर घर में जबरदस्त तमाशा शुरू हो चुका है. घर में शांत रहने वाले एजाज खान ने अपना टॉप गियर लगा दिया है. एजाज ने पूरे घर को साफ कर दिया है कि अब वो 2 टाइम का बर्तन नहीं करेंगे. जिसके बाद वो पूरे घर को अपने इस फैसले से अवगत कराते हैं. ऐसे में घर का बर्तन कौन करेगा इसे लेकर बहस छिड़ जाती है. पहले गौहर खान एजाज की प्रॉब्लम समझने की कोशिश करती हैं. गौहर कहती हैं कि शहजाद को बर्तन धोने नहीं आता है. जिस पर एजाज कहते हैं कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. ऐसे में आपको इसपर फैसला लेना ही होगा.
जिसके बाद गौहर खान नियम बनाती है कि सब लोग अपनी प्लेट और कप धोयेंगे. लेकिन इस फैसले के बाद भी जब आपसी सहमित नहीं बनी तो नाराज एजाज भड़क जाते हैं और सभी से कप धोने के लिए कहते हैं. ऐसा ना करने वालों के कप तोड़ने का भी ऐलान करते हैं. यह भी पढ़े: Bigg Boss Hot Video: जब एक्ट्रेस स्मिता गोंदकर ने हॉट कपड़ों में स्विमिंग पूल में लगाईं थी आग, बिग बॉस मराठी का ये पुराना वीडियो हुआ Viral