बिग बॉस के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी की जगह प्रॉक्सी एंट्री करने वाले विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के अब घर से बेघर होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के नए प्रोमो में भले ही विकास गुप्ता टास्क के संचालक बनकर घरवालों को अच्छी तरह से खेलने पर जोर दे रहे हैं. लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार विकास अब बिग बॉस से बाहर हो चुके हैं. दरअसल देवोलीना को लगी चोट के बाद विकास को घर में भेजा गया. उम्मीद थी कि दो हफ्ते में देवोलीना ठीक होकर घर में लौट आएंगी और विकास उसके बाद घर से बेघर हो जाएंगे.
स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक देवोलीना को डॉक्टर्स ने अभी और आराम को सलाह दी है और घर में ना जाने को कहा है. ऐसे में जो विकास दो हफ्ते के प्लान के साथ घर में गए थे उन्हें अब घर में आगे रहने पर सोचना पड़ रहा था. क्योंकि दो हफ्ते के बाद विकास के अपने दूसरे प्लान थे जो बिग बॉस के चलते अधर में पड़ते दिखाई दे रहे थे. जिसमें एकता कपूर गैंग के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए थाईलैंड जाना भी है. लेकिन अब विकास घर बाहर चुके हैं.
Kya gharwalon ke bartaav se yeh task bhi ho jayega raddh?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.
@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/I6HHXfRzSW
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 25, 2019
आपको बता दे कि विकास गुप्ता बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट घर में आए थे. जहां वो टॉप 3 तक पहुंचे. इस शो के बाद उनका नाम मास्टरमाइंड के तौर फेमस हो गया. जिसके बाद वो बिग बॉस 12 में भी नजर आए थे.