Bigg Boss 13: असीम रियाज के लिए हिमांशी खुराना ने तोड़ दी अपनी सगाई, घर में आए पराग त्यागी ने किया खुलासा

घर में आए पराग त्यागी के जरिए हिमांशी ने असीम को मैसेज पहुंचाया है कि वो घर के बाहर उनका इंतजार कर रही हैं.

Close
Search

Bigg Boss 13: असीम रियाज के लिए हिमांशी खुराना ने तोड़ दी अपनी सगाई, घर में आए पराग त्यागी ने किया खुलासा

घर में आए पराग त्यागी के जरिए हिमांशी ने असीम को मैसेज पहुंचाया है कि वो घर के बाहर उनका इंतजार कर रही हैं.

टीवी Team Latestly|
Bigg Boss 13: असीम रियाज के लिए हिमांशी खुराना ने तोड़ दी अपनी सगाई, घर में आए पराग त्यागी ने किया खुलासा
असीम रियाज और हिमांशी खुराना (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) में सदस्यों के लिए ये हफ्ता बेहद इमोशनल और खूबसूरत साबित हो रहा है. क्योंकि घर में उनसे मिलने उनके कई करीबी पहुंच रहे हैं. आज के एपिसोड में घर के अंदर माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला की मां के अलावा शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी और असीम रियाज के भाई बिग बॉस में एंट्री करते दिखाई देंगे. महीनों बाद अपने करीबियों को देखकर सदस्यों की आंखे भर जाएंगी. तो वहीं असीम रियाज के लिए ये टास्क बेहद ही स्पेशल होने जा रहा है. क्योंकि घर में एक्टर पराग त्यागी ने असीम को एक ऐसा स्पेशल मैसेज भेजा है जिसे जानकर वो खुशी से फुले नहीं समां रहे हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट्स के मुताबिक पराग ने असीम को बताया कि हिमांशी असीम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही है.

पराग के इस खुलासे पर असीम ने अपने भाई उमर रियाज से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है. आपको बता दे कि प्रोमो में देखा गया कि घर में एंट्री करने के साथ ही पराग असीम से मिलने जाते हैं जहां वो असीम से धमकी भरे शब्दों में बात करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

लेकिन अब हिमांशी के सिंगल होने की खबर पाकर जाहिर है असीम खुशी से फुले नहीं समा रहे होंगे. आपको बता दे कि असीम रियाज घर में अपने शानदार गेम्स से लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर असीम के चर्चे आम रहते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot