बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से चर्चा में आए मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) की पॉपुलारिटी शो खत्म के साथ ही सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. असीम भले ही इस शो ना जीत पाए हो लेकिन उन्होंने सभी का दिल जरूर जीता है. ऐसे में असीम रियाज से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है उसे जानकार उनके फैंस दीवाने हो जाएंगे. दरअसल घर से निकलने के बाद असीम रियाज को बधाई देने के लिए रैपर बोहेमिया (Bohemia) ने वीडियो कॉल किया था. जिसका एक वीडियो खुद असीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था. ऐसे में अब जानकारी है कि असीम इस इंटरनेशनल रैपर के साथ एक म्यूजिक वीडियो करने जा रहे हैं.
असीम रियाज टीम की तरफ से ट्विटर पर कई ट्वीट पोस्ट किए गए हैं. जिसमें बताया गया कि असीम रियाज और बोहेमिया एक वीडियो में साथ नजर आने जा रहे हैं. इसके साथ ही असीम का जलवा उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ दिखाई देने जा रहा है.
Exclusive @imrealasim interview with @DJNoreenKhan .
Their will be two songs coming out next month #BuiltInPain #AsimRiaz featuring @iambohemia .
& #AsimRiaz featuring @realhimanshi song name is not revealed yet !!
— Team Asim Riaz Official 🌟↙️ (@IamAsimRiaz1) February 20, 2020
इसके साथ ही खबर है कि असीम रियाज आने वाले समय जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी दिखाई दे सकते हैं. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
Exclusive @imrealasim
interview with @DJNoreenKhan..#AsimRiaz is might be going to do music video with @Asli_Jacqueline
next month.
Just wait for confirmation 😊
— Team Asim Riaz Official 🌟↙️ (@IamAsimRiaz1) February 20, 2020
आपको बता दे कि बिग बॉस के घर में असीम रियाज की शुरुआत भले ही धीमी रही हो लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग और फिर झगड़े ने खूब सुर्खियां बनाई. जिसके चलते उनकी पॉपुलारिटी में जबरदस्त उछाल देखा गया.