बिग बॉस 13 के बाद असीम रियाज का जलवा दिखाई देगा रैपर बोहेमिया के साथ, जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी वीडियो की चर्चा
असीम रियाज (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से चर्चा में आए मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) की पॉपुलारिटी शो खत्म के साथ ही सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. असीम भले ही इस शो ना जीत पाए हो लेकिन उन्होंने सभी का दिल जरूर जीता है. ऐसे में असीम रियाज से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है उसे जानकार उनके फैंस दीवाने हो जाएंगे. दरअसल घर से निकलने के बाद असीम रियाज को बधाई देने के लिए रैपर बोहेमिया (Bohemia) ने वीडियो कॉल किया था. जिसका एक वीडियो खुद असीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था. ऐसे में अब जानकारी है कि असीम इस इंटरनेशनल रैपर के साथ एक म्यूजिक वीडियो करने जा रहे हैं.

असीम रियाज टीम की तरफ से ट्विटर पर कई ट्वीट पोस्ट किए गए हैं. जिसमें बताया गया कि असीम रियाज और बोहेमिया एक वीडियो में साथ नजर आने जा रहे हैं. इसके साथ ही असीम का जलवा उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ दिखाई देने जा रहा है.

इसके साथ ही खबर है कि असीम रियाज आने वाले समय जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी दिखाई दे सकते हैं. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

आपको बता दे कि बिग बॉस के घर में असीम रियाज की शुरुआत भले ही धीमी रही हो लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग और फिर झगड़े ने खूब सुर्खियां बनाई. जिसके चलते उनकी पॉपुलारिटी में जबरदस्त उछाल देखा गया.