Bigg Boss 13: देवोलीना भट्टाचार्जी ने रश्मि देसाई को दी अरहान से दूर रहने की सलाह, अब एक्स कंटेस्टेंट ने दिया ऐसे जवाब

अरहान ने कहा कि देवोलीना रश्मि का दिमाग नहीं बदल सकती. रश्मि एक सुलझी हुई महिला हैं और हमारा रिश्ता काफी पर्सनल और गहरा है.

टीवी Team Latestly|
Bigg Boss 13: देवोलीना भट्टाचार्जी ने रश्मि देसाई को दी अरहान से दूर रहने की सलाह, अब एक्स कंटेस्टेंट ने दिया ऐसे जवाब
अरहान खान (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) के बीच के रिश्ते को सभी ने देखा. दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर काफी कुछ खुलासे भी हुए. ऐसे में कुछ लोगों ने रश्मि देसाई को इस रिश्ते में आगे ना बढ़ने की भी सलाह दी है. जिसमें से एक हैं देवोलीना भट्टाचार्जी भी. इन दिनों एक बार फिर घर का हिस्सा बनी देवोलीना इस बार रश्मि देसाई का कनेक्शन बनकर घर में आई हैं. ऐसे में देवोलीना ने रश्मि देसाई को अरहान से आगे रिश्ता ना बढ़ाने की बात कही है. जिसके चलते रश्मि देसाई एक बार फिर चिंता में पड़ गई हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी के अरहान पर दिए नए बयान पर अब खुद अरहान ने ही चुप्पी तोड़ी हैं.

स्पॉटबॉय से खास बात में अरहान ने कहा कि देवोलीना मुझे और रश्मि को अलग नहीं कर सकती. अरहान ने अपने बयान में कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि देवोलीना को लाइसेंस किसने दिया? देवोलीना जो कर रही वो सही नहीं है. हालांकि ध्यान से देखें तो समझ आएगा कि देवोलीना की बातों पर रश्मि देसाई ने कोई बयान नहीं दिया. वो हर वक्त बातचीत को टालती दिखाई दी हैं.

टीवी Team Latestly|
Bigg Boss 13: देवोलीना भट्टाचार्जी ने रश्मि देसाई को दी अरहान से दूर रहने की सलाह, अब एक्स कंटेस्टेंट ने दिया ऐसे जवाब
अरहान खान (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) के बीच के रिश्ते को सभी ने देखा. दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर काफी कुछ खुलासे भी हुए. ऐसे में कुछ लोगों ने रश्मि देसाई को इस रिश्ते में आगे ना बढ़ने की भी सलाह दी है. जिसमें से एक हैं देवोलीना भट्टाचार्जी भी. इन दिनों एक बार फिर घर का हिस्सा बनी देवोलीना इस बार रश्मि देसाई का कनेक्शन बनकर घर में आई हैं. ऐसे में देवोलीना ने रश्मि देसाई को अरहान से आगे रिश्ता ना बढ़ाने की बात कही है. जिसके चलते रश्मि देसाई एक बार फिर चिंता में पड़ गई हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी के अरहान पर दिए नए बयान पर अब खुद अरहान ने ही चुप्पी तोड़ी हैं.

स्पॉटबॉय से खास बात में अरहान ने कहा कि देवोलीना मुझे और रश्मि को अलग नहीं कर सकती. अरहान ने अपने बयान में कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि देवोलीना को लाइसेंस किसने दिया? देवोलीना जो कर रही वो सही नहीं है. हालांकि ध्यान से देखें तो समझ आएगा कि देवोलीना की बातों पर रश्मि देसाई ने कोई बयान नहीं दिया. वो हर वक्त बातचीत को टालती दिखाई दी हैं.

आगे बात करते हुए अरहान ने कहा कि बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां आपको हमेशा कुछ नया करना होता है. ताकि कैमरा आप पर हो. लेकिन एक बात साफ है कि देवोलीना रश्मि का दिमाग नहीं बदल सकती. रश्मि एक सुलझी हुई महिला हैं और हमारा रिश्ता काफी पर्सनल और गहरा है. मुझे अपने रिश्ते पर पूरा भरोसा है. इसमें कोई दरार नहीं ला सकता. देवोलीना हमें अलग नहीं कर सकती.

 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change