Bigg Boss 14 Promo: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हाल ही में एक्ट्रेस कविता कौशिक की वापसी देखने को मिली. अब शो के आज के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान घरवालों पर जमकर बरसते नजर आएंगे. सलमान ने पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) से लेकर जान कुमार सानु तक बारी-बारी से घरवालों की क्लास लगाई. कलर्स टीवी ने शो का प्रोमो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान पवित्रा की जमकर क्लास लेते हैं.
शो में पवित्रा ने एजाज खान (Ejaz Khan) को कोहनी से मारा था और उन्हें अपशब्द भी कहा था. इस बात को लेकर सलमान पवित्रा से कहते हैं, "आप होश में नहीं हैं." ये सुनते ही पवित्रा अपना पक्ष रखने के लिए बोलना शुरू करती है जिसपर सलमान उन्हें रोकते हुए कहते हैं, "आपको इसपर कुछ कहने की जरूरत नहीं है." सलमान उनसे कहते हैं कि वो हमेशा माफ़ी मांगने के बाद वही गलती रिपीट करती हैं.
. @BeingSalmanKhan hue naraaz #PavitraPunia se jab unka @KhanEijaz ke liye pyaar badla aggression mein!#WeekendKaVaar mein dekhiye kaise woh karte hain apni naarazgi bayaan, aaj raat 9 baje, #Colors par.
Catch it before TV on @VootSelect. pic.twitter.com/OIHFWnfnid
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2020
इसके बाद सलमान जान कुमार सानु की ओर आते हैं जिन्होंने एजाज खान को गाली दी थी. सलमान ने जान से कहा कि पहले वो स्वीट बॉय थे लेकिन अब वो बदतमीज बॉय बन गए हैं. सलमान उन्हें नसीहत देते हैं कि किसी को कुछ भी बोलने से हमारी अपनी अपनी इमेज लोगों के सामने बनती और बिगड़ती है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: क्या जैस्मीन भसीन एली गोनी की एंट्री को अपने लिए फायदेमंद बना सकती है?
इसके बाद आती है निक्की तंबोली की बारी. पैंट में अपना मास्क छुपाने के चलते सलमान उन्हें भी आड़े हाथ लेते हैं और उनकी हरकत को शर्मनाक बताते हैं. वीडियो को देखकर पता चलता है कि आज के एपिसोड में घरवालों को सलमान के गुस्से का सामना करना होगा क्योंकि वो एक-एक कंटेस्टेंट्स की गलतियों को सब के सामने रखेंगे.