![जूही-सचिन के बाद इस टीवी कपल के रिश्तों में आई दरार, दिया तलाक जूही-सचिन के बाद इस टीवी कपल के रिश्तों में आई दरार, दिया तलाक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/avinash-sachdev-shalmali-desai-380x214.jpg)
टीवी कपल जूही परमार और सचिन श्रॉफ के तलाक की खबर हाल ही में सुनने को मिली थी. इसे हुए कुछ दिन भी नहीं बीते की एक और टीवी कपल के तलाक की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर अविनाश सचदेव और शाल्मली देसाई का तलाक हो गया है. बताया जा रहा है कि 3 साल तक एक साथ रहने के बाद अब इन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है.
अविनाश और शाल्माली टीवी शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं 2’ के लिए काम कर रहे थे जब ये दोनों एक दूसरे के करीब आए. इनके बीच का बॉन्ड काफी अच्छा था और काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया. इनकी शादी 2 जून, 2015 को हुई थी. लेकिन अब शादी के 3 साल बाद इन्होंने अपने इस रिश्ते पर विराम लगा दिया है. खबर है कि ये दोनों अब ऑफिशियली एक दूसरे से अलग हो चुके हैं.
तलाक के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाल्मली को शक है कि अविनाश का कहीं अफेयर चल रहा है. इसी बात को लेकर इन दोनों के बीच झगड़े भी होने लगे और यही से इनके रिश्तों में दरार आई. इनके परिवारवालों ने इस रिश्ते को बचाने के लिए बहुत कोशिशें भी की और इन्हें समझाया. लेकिन वो नहीं मानें और अंत में आपसी सहमति से एक दूसरे से अपनी राहें जुदा कर ली.