
साल 2018 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ जहां कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी वहीं कई फिल्में ऐसी भी थी जिनका निर्माण बेहद कम बजट ने हुआ, लेकिन अपनी कंटेंट और परफॉर्मेंस के दम पर इन्होंने दर्शकों का दिल जीता और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल कई ऐसे विवाद देखे जिसने
सभी को हैरान कर दिया. साल की शुरुआत से ही कई ऐसी कंट्रोवर्सीज देखने को मिली जिसने फिल्मी जगत में हडकंप मचा दिया. हम आपको इस साल के उन्हीं विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन पर डालें एक नजर.
- पद्मावत-राजपूत करणी सेना विवाद
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'पद्मावत' (Padmavat) जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) मुख्य भूमिका में थे, इस फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) ने जमकर बवाल मचाया. उनका कहना था कि रानी पद्मावती (Rani Padmavati) के जीवन पर आधारित इस फिल्म में मेकर्स ने अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khilji) और पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्वेंस दर्शाया है. इस बात को लेकर देशभर में जमकर तोड़फोड़ की गई और यहां तक फिल्म की टीम को हत्या की धमकी भी मिली. काफी मशक्कत के बाद फिल्म को रिलीज किया गया और इसे लेकर देशभर में बिगड़े माहौल में सुधार आया.
- मणिकर्णिका विवाद
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen Of Jhansi) को लेकर आए दिन कोई न कोई नया विवाद सुनने को मिल रहा है. सबसे पहले इस फिल्म को खबर आई कि निर्देशक क्रिश (Krish) की गैरमौजूदगी में कंगना ने डायरेक्टर की कुर्सी संभल रखी थी. फिल्म में काम कर रहे सोनू सूद (Sonu Sood) ने इल्जाम लगाया कि शूटिंग के दौरान कंगना के बार-बार हस्तक्षेप के चलते वो इस फिल्म से एग्जिट ले रहे हैं. इसके बाद अब ये फिल्म एक नई वजह से विवाद में है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के मेकर्स ने सेट पर काम कर रहे मजदूरों की तनख्वाह नहीं चुकाई जिसके चलते कंगना ने फिल्म की शूटिंग का काम रोक दिया. उन्होंने मेकर्स को चेतावनी दी कि जब तक वर्करों के पैसे नहीं चुकाए जाते वो इस फिल्म के लिए शूट नहीं करेंगी.
- फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' विवाद
निर्देशक शशांक घोष (Shashanka Ghosh) की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' (Veere Di Wedding) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और शिखा तलसानिया (Shikha Talsania) लीड रोल में थे. इस फिल्म में स्वरा भास्कर का मास्टरबेशन सीन विवादों में आ गया. फिल्म में स्वरा भास्कर के इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा हुआ. लोगों ने उनकी बोल्डनेस को लेकर सवाल उठाए और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. इसके बाद फिल्म की अन्य कास्ट ने स्वर का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट्स भी किए थे.
- आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे अरबाज खान
RT ani_digital: Bollywood actor and producer Arbaaz Khan said he will continue to cooperate with the police in the ongoing probe of an Indian Premier League (IPL) betting case
Read ANI Story | https://t.co/GFxyR21sLf pic.twitter.com/m62AfVCKKy
— SHASHANK / शशांक (@shashankS3007) June 2, 2018
जून 2018 में सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार की करारा झटका लगा जब अरबाज खान (Arbaaz Khan) का नाम आईपीएल सट्टेबाजी (IPL Betting Case) में आया. इस मामले की तहकीकात कर रही ठाणे क्राइम ब्रांच (Thane Crime Branch) ने सोनू जालान (Sonu Jalan) नामके एक सट्टेबाज (Bookie) को गिरफ्तार किया जिसके बाद जांच में अरबाज का नाम सामने आया. ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज को पूछताछ के लिए बुलाया जहां उन्होंने इस बात को कबूल किया कि उन्होंने कई बार मैच फिक्सिंग (Match Fixing) और सट्टेबाजी में पैसा लगाया. इसी के साथ ये बात भी सामने आई कि उन्होंने इसमें तकरीबन 2.80 करोड़ रूपए हारे. सोनू जालान के पास से पुलिस के हाथ लगी डायरी में कई ऐसे सट्टेबाजों के नाम शामिल थे जिसमें से एक अरबाज खान का नाम भी शामिल था.
- 'सेक्रेड गेम्स' विवाद
View this post on Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), सैफ अली खान (Safi Ali Khan) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) की ये वेब सीरीज अपनी कटाक्ष भरी कहानी, विवादित डायलॉग्स और बोल्ड सीन्स के चलते सुर्खियों में आ गई. इस फिल्म के एक डायलॉग में राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर भी तंज कसा गया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने इस वेब सीरीज का कड़ा निषेध किया. इंटरनेट पर ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज में से एक बन गई.
- तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न विवाद
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने एक टीवी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में एक बार फिर नाना पाटेकर (Nana Patekar) के खिलाफ आग बरसाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' (Horn Ok Pleae) के सेट पर नाना पाटेकर, डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर आरोप लगाया कि इन्होंने मिलीजुली साजिश के तहत उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तंग किया. तनुश्री के बयानों के चलते नाना पाटेकर को फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) से हाथ धोना पड़ा. ये मामला इतना गरमाया कि ये कोर्ट तक जा पहुंचा. इसके बाद बॉलीवुड में मी टू कैंपेन ने तूल पकड़ी और इसके तहत साजिद खान (Sajid Khan), अलोक नाथ (Alok Nath), कैलाश खेर (Kailash Kher), अनु मालिक (Anu Malik) समेत कई बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगे.
- अक्षरा हासन प्राइवेट फोटो लीक मामला
कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी अक्षरा हासन (Akshara Haasan) की हाल ही में कुछ प्राइवेट फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गई थी. ट्विटर पर फोटोज के लीक हो जाने पर परेशान अक्षरा ने साइबर क्राइम सेल से मदद की गुहार लगाईं थी. इसी के साथ उन्होंने मुंबई (Mumbai) के ओशिवारा पुलिस स्टेशन (Oshiwara Police Station) में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की.
- 'रंगीला राजा' फिल्म विवाद
पूर्व सेंसर चीफ पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) द्वारा निर्मित फिल्म 'रंगीला राजा' (Rangeela Raja) में गोविंदा (Govinda), दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) लीड रोल में हैं. इस फिल्म को लेकर पहलाज निहलानी ने आरोप लगाया कि फिल्म में कुछ भी विवादित कंटेंट न होने के बावजूद मौजूदा सेंसर चीफ प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने राजनीतिक दबाव के चलते इसे कई सारे कट्स दिए. उन्होंने फिल्म की टीम के साथ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके सेंसर बोर्ड (Censor Board-CBFC) के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए. इसी के साथ गोविंदा ने आरोप लगाया कि जानबूझकर इस फिल्म की रिलीज के रस्ते में रोडा पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म बिजनेस में चल रही पॉलिटिक्स के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘रंगीला राजा’ को 20 कट्स देने पर भड़के पहलाज निहलानी, अब स्मृति ईरानी पर साधा निशाना
- मीका सिंह-ब्राजीलियन मॉडल छेड़छड विवाद
दुबई पुलिस (Dubai Police) ने 6 दिसंबर, गुरुवार की शाम को सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को ब्राजीलियन मॉडल (Brazilian Model) के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि मीका पर 17 साल की लड़की को आपत्तिजनक फोटोज भेजने का आरोप है. इस मामले में दुबई पुलिस ने उनपर कार्रवाई की और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के जरिए उन्हें रिहा कर दिया गया. लेकिन इस मामले में उन्हें कोर्ट में पेश होना है.
मीडिया पब्लिकेशन ने प्रियंका चोपड़ा को कहा 'स्कैमस्टर'

मैगजीन 'द कट' (The Cut) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को 'धोखेबाज' (Scamster) का टाइटल देते हुए कहा कि उन्होंने मासूम निक जोनस को फंसाकर उनसे शादी की. उन्होंने अपने लेख में प्रियंका को 'ग्लोबल स्कैमस्टर' (Gobal Scamster) तक कह दिया था. इसके चलते ट्विटर पर यूजर्स काफी नाराज हो गए थे और निक और प्रियंका के प्रति इस तरह की नकारात्मकता को लेकर उन्होंने उस मैगजीन को कड़ी फटकार लगाई थी. ट्विटर यूजर्स के साथ ही सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने भी इस आर्टिकल की लेखक मरिया स्मिथ (Mariah Smith) को उनके इस लेख के लिए फटकार लगाई.