सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अब फिल्म एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने जा रही है अपनी नई फिल्म द जोया फैक्टर (The Zoya Factor) से. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में जोया बनी सोनम कपूर टीम इंडिया (India) की लकी चार्म (Lucky Charm) है. उनकी मौजूदगी से टीम कोई मैच नहीं हारती. ऐसे में अब फिल्म का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें Tik Tok के विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिल रहा है. दरअसल मशहूर एप्प Tik Tok पर गौरव अरोड़ा (Gaurav Arora) विराट कोहली के नाम से मशहूर है. जो विराट कोहली जैसे हुबहू दिखाई देते हैं और उन्ही को कॉपी भी करते हैं.
सोनम कपूर ने अब सोशल मीडिया पर फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें गौरव अरोड़ा विराट कोहली के अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि सोनम कपूर की यह फिल्म अनुजा चौहान की बुक 'द जोया फैक्टर' पर आधारित है. यह एक लड़की की कहानी है जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है. फिल्म में दलकीर सलमान भी अहम रोल में है. 'द जोया फैक्टर' का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह फिल्म 20 सितंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.