Telugu Actor Jaya Prakash Reddy Passes Away: तेलुगू एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. 74 वर्षीय जय प्रकाश को दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने विलन और कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर जय प्रकाश रेड्डी की निधन की खबर से पूरे दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके परिवार वालों ने बताया कि बाथरूम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वो गिर पड़े थे. समरसिम्हा रेड्डी, नरसिम्हा नायडू, Nuvvostanante Nenoddantana, रेडी समेत अन्य कई पॉपुलर फिल्मों में वो नजर आ चुके हैं. आखिरी बार वो महेश बाबू की फिल्म 'Sarileru Neekevvaru' में नजर आए थे.
सुधीर बाबु ने उन्हें ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
Woke up to a terrible news. Rest in peace sir. #JayaprakashReddy pic.twitter.com/pjadwyFblI
— Sudheer Babu (@isudheerbabu) September 8, 2020
सन 1988 से ही वो दक्षिण फिल्मों में काफी सक्रिय रहे हैं और अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके निधन की खबर मिलने के बाद उनके तमाम चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.