Pushpa Actor Daali Dhananjaya Wedding: 'पुष्पा' एक्टर डाली धनंजय ने रचाई शादी, डॉ. धन्यता गौरकलार संग लिए सात फेरे (View Pics and Watch Video)

Pushpa Actor Daali Dhananjaya Wedding: कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता डाली धनंजय ने डॉ. धन्यता गौरकलार के साथ शादी रचा ली है. 39 वर्षीय अभिनेता, जिन्हें 'टगारू' फिल्म में डाली के किरदार से खूब पहचान मिली और 'पुष्पा: द राइज' व 'पुष्पा 2: द रूल' में जाली रेड्डी के रोल के लिए सराहा गया, ने मैसूर (आधिकारिक नाम मैसूरु) में शादी की. धनंजय और धन्यता की शादी 15 फरवरी को मैसूर के एग्जिबिशन ग्राउंड में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों को पारंपरिक वेडिंग ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में देखा जा सकता है.

धनंजय ने सफेद पारंपरिक धोती-कुर्ता पहना, वहीं धन्यता ने खूबसूरत साड़ी में अपनी शाही खूबसूरती का जलवा बिखेरा. शादी में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए. फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर #DaaliDhananjayaWedding ट्रेंड कर रहा है. धनंजय के फैंस अब उनकी निजी जिंदगी के इस नए अध्याय को लेकर काफी उत्साहित हैं. 'पुष्पा 2' में उनके किरदार को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है.

डाली धनंजय और डॉ. धन्याथा गौराक्लर की शादी

पारंपरिक विवाह समारोह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CINEMA CIRCLE (@cinema_circle26)

नव विवाहित जोड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by daali_brothers18 (@daali_brothers18)

दूल्हा और दुल्हन