Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना लिए थे और अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 175 करोड़ रुपये की कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में हुए विशेष प्रीमियर से 10.1 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 5 दिसंबर को तेलुगू संस्करण से 85 करोड़ रुपये, हिंदी संस्करण से 67 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण से 7 करोड़ रुपये, मलयालम संस्करण से 5 करोड़ रुपये और कन्नड़ संस्करण से 1 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
ओपनिंग डे कलेक्शन
फिल्म ने 12,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही, यह भारत में सबसे ज्यादा प्री-रिलीज़ बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है. टिकट की कीमतें भी काफी बढ़ीं. तेलंगाना के सिंगल स्क्रीन थिएटर में टिकट का दाम 354 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 531 रुपये तक पहुंच गया. आंध्र प्रदेश में सिंगल स्क्रीन का औसत दाम 324.5 रुपये और मल्टीप्लेक्स का 413 रुपये रहा.
फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिकाओं में हैं. 'पुष्पा 2' के जबरदस्त एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे कलेक्शन ने इसे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक नई सफलता की मिसाल बना दिया है.