मशहूर तेलुगु डायरेक्टर कोड़ी रामा कृष्णा (Kodi Ramakrishna) का निधन हो गया है. हैदराबाद (Hyderabad) के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही उन्हें उस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. शुक्रवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कोड़ी रामा कृष्णा ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट्स थी. उन्हें उनकी फिल्म 'अरुणधती' के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में सोनू सूद और अनुष्का शेट्टी ने अहम भूमिकाएं निभाई थी.
कोड़ी रामा कृष्णा के निधन की खबर के बारे में जानकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दी है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि वो अब हमारे बीच नहीं रहें.
Renowned Telugu director Kodi Ramakrishna passed away in a hospital in Hyderabad today. He was admitted there a few days ago. pic.twitter.com/WanycvTvn1
— ANI (@ANI) February 22, 2019
Extremely saddened by the news of director Kodi Ramakrishna garu’s demise. His contribution to Telugu Cinema is unparalleled, our industry will never forget his work. My thoughts & prayers are with his closed ones... May his soul rest in peace!
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) February 22, 2019
Rest in peace sir... my deepest condolences and prayers to the family #RipKodiRamaKrishna Garu pic.twitter.com/prGhaEdbP8
— Sai Dharam Tej (@IamSaiDharamTej) February 22, 2019
यह भी पढ़ें:- ब्रांड 'शनेल' के डिजाइनर कार्ल लजेरफेल्ड का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आपको बता दें कि कोड़ी रामा कृष्णा ने 'रमय्या वीधिलो कृष्णय्या' नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में चीरंजिवी और माधवी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने 'देवी पुथ्रुदु', 'देवी' और 'अंजी' जैसी मशहूर फिल्में भी बनाई है. इन फिल्मों को समीक्षकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थी. उनकी आखिरी फिल्म 'नागारहावू' साल 2016 में रिलीज हुई थी.