इंटरनेशनल ब्रांड 'शनेल' के डिजाइनर कार्ल लजेरफेल्ड का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कार्ल लजेरफेल्ड ((Photo Credit:Twitter)

शनेल (Chanel) के सूत्रों के अनुसार  फेमस डिज़ाइनर कार्ल लजेरफेल्ड (Karl Lagerfeld) का निधन हो गया है. खबरों की माने तो कार्ल तकरीबन दो हफ्तों से बीमार चल रहे थे और पैरिस के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. अभी तक उनकी मृत्यु की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है.उन्होंने हाल ही में हुए शनेल के फैशन शोज भी अटेंड नहीं किए थे. कंपनी का कहना था कि थकावट की वजह से वह शोज का हिस्सा नहीं बने. दूसरे शो के बाद यह बयान जारी किया गया था कि, "कार्ल लजेरफेल्ड काफी थके हुए थे और इसलिए उन्होंने क्रिएटिव स्टूडियो के डायरेक्टर को उनकी जगह शो का हिस्सा बनने को कहा था."

डिज़ाइनर हेनरी हॉलैंड ने ट्विटर पर कार्ल लजेरफेल्ड के निधन  को लेकर अफसोस जताया. उन्होंने लिखा कि, "डिजाइन करने का मतलब मैं सांस ले सकता हूं, इसका मतलब अगर मैं सांस लेता हूं तो मैं मुश्किल में हूं. कार्ल लजेरफेल्ड की आत्मा को शांति मिले."

 

View this post on Instagram

 

From Karl to @carineroitfeld: congratulations for reaching 1 million followers on @crfashionbook! 👏🏼 #KARLLAGERFELD

A post shared by KARL LAGERFELD (@karllagerfeld) on

आपको बता दें कि कार्ल लजेरफेल्ड  शनेल के क्रिएटिव डायरेक्टर थे. उन्हें शनेल से जुड़े हुए तीस साल से भी ज्यादा हो गए थे. उन्हें उनके अनोखे स्टाइल के लिए जाना जाता था. वह हमेशा एक ब्लैक सूट पहनते थे और हमेशा काले चश्मे भी लगाते थे.