
साउथ सुपरस्टार धनुष ने सोमवार देर रात को स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से तलाक ले रहे हैं. एक्टर ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि 18 साल तक साथ रहने के बाद अब वो और ऐश्वर्या अपनी राहें जुदा कर रहे हैं. एक्टर के इस बयान को पढ़ने के बाद उनके तमाम फैंस चिंतित हो गए तःता उनके पोस्ट पर कमेंट करके अपना दुख व्यक्त करते लगे.
अब फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने धनुष और ऐश्वर्या के तलाक पर तंज कसते हुए कहा कि शादी के बाद जीवन से प्रेम खत्म हो जाता है इसलिए शादी करनी ही नहीं चाहे. अपने अटपटे बयानों से वो बार फिर वो लोगों का ध्यान आकर्षित करते नजर आ रहे हैं. निर्देशक ने अपने ट्विटर पर लिखा, "शादी में प्यार जितना सेलिब्रेट किया जाता है उससे कम दिनों के लिए असल में टिकता है, जो है 3 से 5 दिन."