Tere Ishq Mein Wrap: धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' की शूटिंग हुई पूरी, एक्टर ने शेयर की ब्लडी तस्वीर (View Pic)
Dhanush (Photo Credits: Instagram)

Tere Ishq Mein Wrap: अभिनेता धनुष ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी कर ली है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन नजर आएंगी. शूटिंग खत्म होने की खुशी में धनुष ने सोशल मीडिया पर दो खूनी हाथों की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "And it’s a wrap ❤️." 'तेरे इश्क में' फिल्म को 'रांझणा' की स्पिरिचुअल सक्सेसर कहा जा रहा है, जो अधूरे प्यार, तड़प और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट की थीम को और गहराई से दिखाती है. फिल्म में एक बार फिर निर्देशक आनंद एल राय, अभिनेता धनुष और ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोज़र ए आर रहमान की तिकड़ी साथ आ रही है. इससे पहले यह तिकड़ी 2021 की फिल्म 'अतरंगी रे' में भी साथ काम कर चुकी है.

फिल्म का टीज़र रिलीज होते ही जबरदस्त चर्चा में आ गया था, जिसमें धनुष को एक दीवार में आग लगाते दिखाया गया था और बैकग्राउंड में आवाज आई थी, "पिछली बार तो कुंदन था, मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?" वहीं कृति सेनन का लुक भी काफी इंटेंस दिखा था, जिसमें वह जंग के माहौल में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने को तैयार दिख रही थीं. फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो ने प्रेज़ेंट किया है. निर्माता आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार हैं. इसकी स्क्रिप्ट हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है. वहीं, म्यूजिक का जादू बिखेरेंगे ए आर रहमान और गानों के बोल होंगे इरशाद कामिल के.

'तेरे इश्क में' की शूटिंग हुई पूरी:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

'तेरे इश्क में' इस साल 28 नवंबर को हिंदी और तमिल में ग्लोबल रिलीज के लिए तैयार है. फैंस बेसब्री से इस इंटेंस लव स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं.