मलयालम फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनिल मुरली (Anil Murali) ने गुरुवार को 56 वर्ष की आयु में दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मोलीवुड अभिनेता को 22 जुलाई को केरल के कोच्चि के एस्टर मेडिसिटी अस्पताल (Aster Medcity Hospital) में भर्ती कराया गया था. वह कथित तौर पर लीवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे. अनिल नेअलावा मलयालम फिल्मों के अलावा तेलगु फिल्मों में भी काम किया था. अनिल मुरली ने कुछ लोकप्रिय टीवी शो करने के बाद सिनेमा की दुनिया में लोकप्रियता हासिल की. उनके अचानक चले जाने से साऊथ इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा हैं. अभिनेता-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने ट्विटर पर 56 वर्षीय अभिनेता का फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की.
अनिल मुरली ने मशहूर टीवी शो में सिहासत हासिल करने के बाद बड़े परदे पर शोहरत हासिल की. उन्होंने बड़े परदे पर निगेटिव किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई. उनका जन्म तिरुअनंतपुरम में मुरलीधरन नायर और श्रीकुमारिम्मा में हुआ था. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में मलायलम सिनेमा से की. उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया हुआ था. जिसमें ममूटी, मोहनलाल, नेदुमुदी वेणु, जगथी श्रीकुमार, बीजू मेनन, पृथ्वीराज राजकुमार, सुरेश गोपी, दिलीप, शामिल हैं. यह भी पढ़े: सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर की 3 लाख नौकरियों की घोषणा, Amazon, Sodexo समेत इन कंपनियों से की सांठ गाठ
Rest in peace Anil Etta. #AnilMurali 🙏 pic.twitter.com/nbCiPr09bD
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) July 30, 2020
अनिल मुरली ने आखिरी फिल्म टोवेना थॉमस में फोरेंसिक कुरियन का किरदार निभाया था. अनिल मुरली की पत्नी सुमा और दो बच्चे, आदित्य और अरुंधति हैं. उनकी आत्