शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की वजह से BMC ने जिम पर लगाया ताला, ये रही पूरी जानकारी
photo credit (yogen Shah)

कोरोना वायरस का केहर पूरी दुनुया में जारी है. दूसरे देशों से बढ़ते हुए इस वायरस ने मुंबई (Mumbai) को भी अपनी चपेट में ले लिया है जहां रोज इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार ने जिम, ऑफिस , यहां तक कि स्कूल और कॉलेज भी बंद करने के आदेश दिए है. इन्हीं वजहों से सभी को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह करना उचित भी है. ऐसे में जिम बंद होने के कारण फिटनेस लवर्स को अपने घर बैठकर ही अपने स्वास्थ का ध्यान रखना पड़ रहा है जो उनके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है.

इसी मुश्किल का खामियाजा बॉलीवुड (Bollywood) के कबीर सिंह (Kabir Singh) यानी के शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को भुगतना पड़ा. जी हां, सूत्रों की माने तो शाहिद (Shahid) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) हर रोज की तरह इस रविवार शाम 5.30 बजे जिम करने जुहू के 'एन्टी ग्रेविटी क्लब 'पहुंचे थे. उसी वक्त जिम के ओनर युधिष्टिर जयसिंग भी मौजूद थे. वैसे तो जिम उस दिन सुबह से ही कर बंद दिया गया था मगर उन्होंने शाहिद और मीरा को स्पेशल ट्रीटमेंट देते हुए जिम को खास तौर पर उनके लिए चालू रखा, लेकिन जल्द ही बीएमसी (BMC) को इस बात कि भनक लग गयी.

 

View this post on Instagram

 

Aaj ka workout.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

नगरपालिका के आदेशों खिलाफ जाकर जिम चालू रखने की वजह से बीएमसी ने उस जिम को तुरंत ही ताला लगा दिया. आपको बता दें जब ये कार्रवाई की गई तब शाहिद और मीरा जिम में मौजूद थे.

गौरतलब बात तो यह है कि जिम के मालिक उनपर लगे इस इल्जाम और इस बात को पूरी तरह से गलत बता रहे हैं.

उनका कहना है कि 'जिम फ्राइडे से ही बंद है तो मंडे को जिम सील होने की बात के बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है. जिम में तो कोई ट्रेनर भी मौजूद नहीं है. वें सरकार का आदेश का पालन कर रहे हैं.

लेकिन शाहिद हम आपको यह ही कहना चाहेंगे कि अगर आपका स्वास्थ ठीक रहेगा तो ही खुदको भी रख पाआगे.