सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के इन बड़े स्टार्स में से हैं जिनकी फैन फॉलोविंग की तादाद भारी संख्या में हैं. ऐसे में कई दफा ऐसे मामले भी आते हैं जहां किसी न किसी तरह इन सलमान खान और अन्य सितारों के नाम के सहारा लेकर लोगों को ठगा (fraud) जाता है. अब ऐसा ही कुछ मामले प्रकाश में आया है जिसके बाद खुद सलमान ने इस बात को लेकर अपने फैंस को समय पर सतर्क कर दिया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिजनोर के एक इवेंट का पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया कि इस इवेंट को बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human Foundation) आयोजित करने जा रही है और इसे खुद सलमान खान होस्ट करेंगे. इतना ही नहीं इसमें सलमान खान के अलावा गुरु रंधावा (Guru Randhawa), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), अरमान मालिक (Armaan Malik) और अमाल मालिक (Amaal Malik) जैसे नामचीन गायकों का नाम शामिल करके बताया गया है कि ये सभी 4 मई, शनिवार शाम 6 बजे बिजनोर (Bijnor) के इस म्यूजिक इवेंट में लाइव आएंगे.
अब सलमान ने इस इवेंट का भंडाफोड़ करते हुए ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर शेयर करके लिखा, "ना ही मैं और ना ही बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन इसी इवेंट से किसी भी रूप से जुड़े हैं."
Neither Being Human Foundation nor me are associated with this event in any way... pic.twitter.com/bwXdYYCaiO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 2, 2019
बात करें फिल्मों की तो सलमान खान ने हाल ही में फिल्म 'भारत' (Bharat) की शूटिंग खत्म करके अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के लिए अप्रैल में शूटिंग शुरू की. इन दिनों वो 'भारत' के प्रचार में लगे हुए हैं जो आनेवाले 5 जून, 2019 को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पटानी (Disha Patani) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ नजर आएंगे.