पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में सैफ अली खान इंस्पेक्टर सरताज सिंह की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से सैफ ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. अब वो नवदीप सिंह की अगली फिल्म ‘हंटर’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और साथ ही शूटिंग के सेट से सैफ का लुक भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सैफ मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूट कर रहे हैं.
सोमवार को सुबह करीब 9 बजे शूटिंग शुरू हुई और शाम तक इसपर काम यूं ही चलता रहा. फिल्म के सेट से इंटरनेट पर लीक हुई पिक्चर में सैफ एक दम खौफनाक अंदाज में नजर आए. फोटो में देखा गया कि सैफ की आंखें गंभीर नजर आ रही हैं और साथ ही उन्होंने लंबी दाढ़ी रखी हुई है. इसी के साथ उनके बाल भी काफी बढ़े हुए हैं. उनका कॉस्टयूम भी काफी हटके दिखाई देता है. फोटो को देखकर पता चलता है कि फिल्म में सैफ एक सीरियस और इंटेंस किस्म के रोल में नजर आएंगे.
बता दें कि इस फिल्म में सैफ एक नागा साधू की भूमिका अदा करते दिखेंगे. फिल्म में जोरदार एक्शन की उम्मीद भी की जा रही है. गौरतलब है कि 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ एक सिख पुलिस अफसर के रोल में थे और अब नागा साधू कि भूमिका पर काम कर रहे हैं. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सैफ अपने रोल्स और लुक्स को लेकर काफी हद एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.