नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) अपनी घोषणा के समय से ही दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है. बीते 15 अगस्त को इस शो को ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज कर दिया गया. अब रिलीज के बाद ये शो एक नए विवाद में फंसता नजर आ रहा है. दरअसल, इस शो के एक एपिसोड में इसके एक किरदार का मोबाइल नंबर बताया गया है. ये नंबर महज उस सीन के लिए काल्पनिक तौर पर इस्तेमाल किया गया. लेकिन असल में ये नंबर दुबई (Dubai) में रह रहे एक शख्स का निकला.
अब मामला ये है कि लोग उस नंबर पर दिनभर कॉल कर रहे हैं जिसके चलते वो व्यक्ति काफी परेशान है. इस मामले के सामने आने के बाद नेटफ्लिक्स ने माफी भी मांगी है. गल्फ न्यूज पर छपी खबर के अनुसार, शारजाह (Sharjah) में रह रहे उस भारतीय व्यक्ती को दुनियाभर से हजारों कॉल्स आ रहे हैं. शो में गैंगस्टर सुलेमान ईसा (Sulaiman Isa) का जो मोबाइल नंबर दिखाया गया है वो असल में केरल (Kerala) के रहनेवाले कुन्हदुल्ला का है.
ये भी पढ़ें: ये है सनी लियोन का मोबाइल नंबर? अर्जुन पटियाला के मेकर्स को कोर्ट में घसीटना चाहता है दिल्ली का ये शख्स
अब प्रॉब्लम ये है कि शो रिलीज किया जा चूका है और इसके सब-टाइटल में भी उन्हीं का नंबर दिखाया जा रहा है. कुन्हदुल्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसे तीन दिनों के अन्दर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई (UAE) से फोन आ रहे हैं. इस बात से वो बेहद परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं.
ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति का नंबर गलती से किसी फिल्म या शो में इस्तेमाल किया गया है. इसके पहले फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी लियोन (Sunny Leone) ने भी इसी तरह एक नंबर शेयर किया था जो दिल्ली (Delhi) के एक व्यक्ति का निकला.