संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों बटोर रही है लेकिन ये फिल्म अब अपनी कहानी के चलते विवादों में भी घिर गई है. समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने फिल्म में जिस तरह से संजय दत्त और उनकी जीवनी को पेश किया गया है, उसपर सवाल उठाया है. अब आरएसएस ने अपनी मैगजीन ‘पंचजन्य’ के जरिए निर्देशक राजकुमार हिरानी को आड़े हाथ लेते हुए उनपर इल्जाम लगाया है कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने संजय दत्त की छवि को दर्शकों की नजरों में साफ-सुथरा पेश करने का प्रयास किया है. उन्होंने संजय के अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन और उनके क्रिमिनल बैकग्राउंड पर भी उंगली उठाई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पंचजन्य मैगजीन ने अपनी कवर स्टोरी ‘किरदार दागदार’ में राजकुमार हिरानी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये बड़ी अजीब बात है कि भारतीय निर्देशक डॉन पर फिल्में बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड भारत के लोकप्रिय मैथेमेटिशियन एस रामानुजन पर फिल्म बना रहा है. इस फिल्म में स्लमडॉग मिलियनेयर फेम देव पटेल एस रामानुजन की भूमिका निभा रहे हैं.
इसके बाद संजय दत्त और हिरानी से सीधा सवाल करते हुए मैगजीन ने पूछा, “क्या संजय दत्त अपनी बुरी आदतों को छोड़ चुके हैं? उन्होंने देश में युवा पीड़ी के लिए क्या उदाहरण पेश किया है? ऐसी क्या बात हो गई कि आपने संजय दत्त जैसे व्यक्ति के जीवन पर फिल्म बनाने का विचार किया? क्या ये संजय दत्त की छवि को लोगों के बीच सुधारने के उद्देश्य से बनाई गई है या फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के उद्देश्य से?
इसके बाद सवाल किया गया कि किसी ऐसे व्यक्ति का बखान करने का क्या मतलब है जिसने अपनी कैंसर पीड़ित बीवी और अपने बच्चों तक का ख्याल नहीं रखा? फिलहाल आरएसएस के इन सवालों का हिरानी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन टाइम्स नाउ को दिए हुए इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपनी सफाई पेश करते हुए ये जरूर कहा, “मैंने सिर्फ सच्चाई बताई है. मैं यहां सिर्फ एक किरदार निभा रहा हूं और इसमें किसी का महिमामंडन नहीं किया गया है.”