रणवीर सिंह के बाद ये बड़ा हीरो करेगा शादी, बचपन की दोस्त संग लेंगे सात फेरे
वरुण धवन और नताशा दलाल, (Photo Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड में जैसे शादियों का दौर सा चल रहा है. बीते साल बॉलीवुड में कई हीरो और हिरोइन शादी के बंधन में बंधे. दीपिका और प्रियंका के बाद अब एक और एक्टर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने वाले हैं. खबरें आ रही हैं की वरुण इस साल नवंबर तक शादी कर लेंगे.

बॉलीवुड के गलियारों से खबरें आ रही हैं कि दोनों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में वरुण करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे जहां उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. वरुण ने कहा कि वो चाहते हैं की उनकी शादी नताशा से ही हो.

आपको बता दें वरुण और नताशा दोनों बचपन के दोस्त है और बचपन का प्यार भी. कुछ दिन पहले वरुण और नताशा के ब्रेकअप की खबरें आई थी लेकिन, बाद में यह खबर अफवाह साबित हुई. वरुण अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और नताशा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. देखिए पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

Happy diwali 👷‍♂️👩🏻‍⚕️

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस वक्त वरुण अपनी आने वाली फिल्म कलंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित भी दिखाई देंगी.