Varun Dhawan Fitness Video: फिल्म भेड़िया के सेट पर वर्कआउट करते दिखाई दिए वरुण धवन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
वरुण धवन (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के डैशिंग हीरो वरुण धवन (Varun Dhawan) ना केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी फिटनेस से भी फैंस का दिल चुरा लेते हैं. वरुण धवन की गिनती बॉलीवुड के फिट (Fit) एक्टर्स में होती है. फिलहाल वरुण धवन अपनी नई फिल्म भेड़िया की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के रिमोट इलाके में चल रही है. तो वहीं वरुण धवन अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से नए नए फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब अभिनेता ने सोशल मीडिया अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में वरुण धवन शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मिस्टर बूमबाटिक- फ्लो. वरुण धवन के इस वीडियो को देखने के बाद तमाम सेलेब्स कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

आपको बता दे कि वरुण धवन के साथ उनकी पत्नी नताशा दलाल भी अरुणाचल प्रदेश में मौजूद हैं. दोनों ने एक साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. तो वहीं अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के गांव में आग लगने की घटना हुई थी. जिसमें 143 झुग्गियां जल कर राख हो गई. जबकि 1 बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद वरुण धवन और नताशा ने पीड़ितों की मदद करने का फैसला किया. इन दोनों ने गांव की मदद के लिए 1 लाख रुपए की धन राशि दी.