सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और डिप्रेशन जैसे शब्द काफी चर्चा में आ गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के कई लोगों को निशाना बनाया गया. हाल ही पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की फिल्म सड़क 2 (Sadak 2) को नेपोटिज्म (Nepotism) से तैयार फिल्म बताई गई. ऐसे में अब पूजा भट्ट ने भी नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर से डायरेक्टर बनी पूजा भट्ट ने एक बाद एक कई ट्वीट करके उन्हें ट्रोल करने वालों की बोलती बंद की है.
पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मुझे नेपोटिज्म के हॉट टॉपिक पर कमेंट करने को कहा गया. एक ऐसा परिवार जो हमेशा से नए टैलेंट को प्रमोट करता आया है फिर चाहे वो एक्टर हो, संगीतकार हो या टेकनीशियन हो उस पर ऐसे आरोप लगेगे तो मैं हंस ही सकती हूं. एक वक़्त था जब भट्ट परिवार पर आरोप लगता था कि वो इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स की बजाए नए टैलेंट के साथ काम करता है. लेकिन अब वहीं लोग नेपोटिज्म का कार्ड कैसे खेल सकते हैं? गूगल और ट्वीट वाले लोग बोलने से पहले सोचते तक नहीं है.
पूजा भट्ट ने आगे कहा कि कंगना रनौत जो कि शानदार टैलेंट हैं लेकिन उन्हें विशेष फिल्म ने ही गैंगस्टर से लांच किया था. हां वो अनुराग बसु की ख़ोज जरूर हैं. लेकिन विशेष फिल्म ने उनपर भरोसा दिखाया और फिल्म में इन्वेस्ट किया. हम उनके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.
यहां तक सड़क 2 से भी हम एक नए टैलेंट को दुनिया के सामने ला रहे हैं जिनका नाम है सुनील जीत. जो चंडीगढ़ से बिना किसी अपॉइंटमेंट के साथ हमसे मिलने आ गए थे.
Toh yeh ‘Nepotism’ shabd se kissi aur Ko zalil karne ki koshish karo doston. The people who have found their way into the movies through the springboard we provided over the decades know what we stand for. And if they have forgotten,It’s their tragedy. Not ours.Have a great day!
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
पूजा आखिरी में कहती हैं कि ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करना, जिन लोगों को हम दशकों से फ़िल्मी दुनिया में आने का मौका दे रहे हैं वो जानते हैं कि हम किसके साथ खड़े हैं. अगर वो भूल जाते हैं तो वो उनकी ट्रेजेडी है हमारी नहीं. आपका दिन शुभ हो.