पद्मावत से बुरा है पीएम नरेंद्र मोदी के मेकर्स का हाल, फिल्म के प्रोड्यूसर ने सुनाई ये व्यथा
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर (Photo Credits: File Image)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर लगी रोक के कारण इसके मेकर्स काफी परेशान हैं. फिल्म को चुनाव आयोग ने ऐन मौके पर रोकते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) तक इस फिल्म को रिलीज न किया जाए. अब इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह (Sandip Ssingh) का कहना है कि उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें चुनाव आयोग से न्याय मिलेगा.

आज तक की खबर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को चुनाव आयोग को आदेश दिया कि इस फिल्म को देखने के बाद वे इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दें. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (Censor Board) से प्रमाण भी मिल गया था लेकिन चुनाव आयोग ने इस फिल्म पर रोक लगा दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर चुनाव आयोग से इस फिल्म को देखकर अपना जवाब पेश करने को कहा है.

इस फिल्म को लेकर संदीप सिंह ने आईएएनएस से कहा, "हम बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं. हमारी टीम अब आत्मा-विश्वास खो रही है लेकीन हम उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा और फिल्म रिलीज होगी. ये पहली बार एस अहोगा जब किसी निर्देशक को इस तरह से पीड़ा सहनी पड़ रही है. इसके चलते काफी अपमान भी सहना पड़ रहा है. इस तरह का तनाव तो पद्मावत के समय भी नहीं हुआ होगा."

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर T-Series ने यूट्यूब से हटाया

संदीप सिंह ने कहा कि 'पद्मावत' के मेकर्स को इतनी राहत थी कि उसकी रिलीज के एक दिन पहले उसी नहीं रोकी गई थी. लेकिन 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी तनाव है.