पायल रोहतगी ने अनुराग कश्यप को जमकर लताड़ा, कहा- बेटी का इस्तेमाल करके पीएम पर उठा रहे उंगली
पायल रोहतगी और अनुराग कश्यप (Photo Credits: Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई. ऐसे में जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे सेलिब्रिटीज उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने उन्हें ट्वीट करके शिकायत की. अपनी शिकायत में अनुराग ने कहा कि उनकी बेटी को बलात्कार की धमकी दी जा रही है. अनुराग के इस ट्वीट के बाद जहां पीएमओ (PMO) से कोई जवाब नहीं आया है वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो गया.

अनुराग के इस ट्वीट पर संदेह जताते हुए एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने ट्वीटर पर उन्हें जमकर लताड़ा है. पायल ने एक वीडियो मैसेज जारी करके कहा कि अनुराग अपनी बेटी का इस्तेमाल करके पीएम मोदी पर सवालिया निशान उठा रहे हैं और ये बिलकुल गलत है. अनुराग मनगढ़ंत कहानियां बनाकर बेच रहे हैं.

पायल ने अपने इस वीडियो मैसेज में कहा कि पीएम मोदी से नफरत करने वाले कई सारे लोग हैं और उनमें से ही एक है अवॉर्ड वापसी गैंग जिसका हिस्सा हैं अनुराग कश्यप. अनुराग ने अपनी बेटी के सहारे पीएम मोदी पर उंगली उठाई है. अनुराग हमेशा से ऐसे ही रहे हैं और उनकी फिल्मों में बेकार कंटेंट देखने को मिलता है.

पायल ने कहा कि अनुराग कभी भी जौहर जैसी फिल्में नहीं बना सकते. अनुराग की फिल्मों में नेगेटिव चीजें जैसे और क्राइम ज्यादा दिखाया जाता है. इनमें बलात्कार, खून और ड्रग्स जैसे विषय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बेटी को रेप की धमकी मिलने से परेशान अनुराग कश्यप ने निर्देशक अशोक पंडित से ट्विटर पर की गाली गलौज

गौरतलब है कि अनुराग के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद निर्देशक अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उन्हें इस मामले को पुलिस के पास ले जाने का सुझाव दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर अनुराग और अशोक के बीच संवाद गरमा गया और बात गाली गलौज तक पहुंच गई.