पेशावर, 31 जनवरी : पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा की सरकार वहां स्थित मशहूर बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) के पैतृक आवास को खरीदने के लिए इन संपत्तियों के मालिकों से दाम को लेकर बातचीत कर रहे हैं ताकि दोनों ऐतिहासिक इमारतों को स्मारक में तब्दील किया जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक (सूचना) कामरान बंगश ने लाहौर में संवाददाताओं से बाचतीत के दौरान कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रांतीय सरकार दोनों इमारतों के मालिकों से खरीदारी संबंधी बातचीत जल्द पूरी कर लेगी, जिन्हें पहले ही राष्ट्रीय धरोहर इमारत घोषित किया जा चुका है.
प्रांतीय सरकार ने इस महीने की शुरुआत में दोनों अभिनेताओं की पैतृक हवेलियों को खरीदने के लिए 2.35 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी. यह दोनों इमारतें शहर के बीचों-बीच स्थित हैं. यह भी पढ़ें : Pakistan: पाकिस्तान में 126 साल पुराने मंदिर को मरम्मत के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया
दिलीप कुमार के पैतृक आवास की कीमत 80.56 लाख रुपये जबकि राज कपूर के आवास की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये तय की गई थी. हालांकि, इन इमारतों के मालिकों ने इन कीमतों को बेहद कम करार देते हुए कहा था कि प्रमुख स्थान पर स्थित इन संपत्तियों की कीमत बेहद कम आंकी गई है.