फ्लाइट की पूरी बिजनेस क्लास बुक कराने वाले मिका सिंह का बयान,
मिका सिंह (Photo Credits: Instagram)

'सुबह होना ना दें' और 'आज की पार्टी' जैसे कई हिट सॉन्ग्स से पहचान बना चुके गायक मिका सिंह 20 वर्षो से मनोरंजन उद्योग से जुड़े हुए हैं, लेकिन वह खुद को सुपरस्टार नहीं मानते. उनके द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, टीवी शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' पर उपस्थिति के दौरान प्रतियोगियों ने उनकी सुपरस्टार कहकर प्रशंसा की. लेकिन, मिका खुद को सुपरस्टार के रूप में नहीं देखते.

उन्होंने कहा, "मैं सुपरस्टार की श्रेणी में नहीं आता हूं. मैं 20 से अधिक वर्षों से उद्योग में हूं, लेकिन सिर्फ अन्य सितारों का शुभचिंतक हूं. मेरा मानना है कि स्टारडम प्राप्त करना आसान है, लेकिन उद्योग में खुदको कायम कर पाना मुश्किल है."

ये भी पढ़ें: Video: मिका सिंह ने फ्लाइट का पूरा बिजनेस क्लास किया बुक, सिंगर शान समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

गौरतलब है कि ये वो ही मिका हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले फ्लाइट की पूरी बिजनेस क्लास कोच को बुक करा कर अपना स्टारडम दिखाया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके कहा था कि आज उन्होंने फ्लाइट की पूरी बिजनेस क्लास कोच को पूरी बुक करा लिया है.

उनके इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा था कि उन्होंने इस तरह से पैसों की बर्बादी की है और उन्हें ये पैसे गरीबों की मदद में लगाने चाहिए थे.