#MeToo मूवमेंट को लेकर शेखर सुमन ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान
कंगना रनौत और कंगना रनौत (Photo Credits: Still Images)

कंगना रनौत ने हाल ही में मी टू मूवमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. एक तरफ जहां मी टू मूवमेंट के चलते फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है वहीं अब इसके चलते पुराने विवाद भी उभरते हुए नजर आ रहे हैं. इस अभियान पर रिएक्ट करते हुए अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत के लिए ट्विटर के जरिए कई आरोप लगाए थे. अब इसके बाद अध्ययन के पिता शेखर सुमन भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर कंगना पर तीखा वार करते हुए बयान दिया है.

शेखर सुमन ने ट्विटर पर लिखा, "क्या मी टू मूवमेंट वाकई मर गया है? ये सभी आरोप, ये सभी बवाल अब थम से गए हैं. क्या सभी चर्चाएं भी बंद हो गई हैं? कुछ को शर्मिंदा किए गए, कुछ लोगों को काम से निकाला गया और कुछ बच निकले. क्या महिलाओं की ये क्रांति अब बंद हो गई है? चार दिन की चांदिनी, फिर अंधेरी रात. खोदा पहाड़ और निकला 4 चूहा?"

ये भी पढ़ें: #MeToo मूवमेंट पर बोली मलाइका अरोड़ा, कहा- बदलाव से ज्यादा शोरशराबा हो रहा है

आपको याद दिला दें कि जब कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था तब अध्ययन सुमन ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा था, "उन्होंने मेरा इस्तमाल किय और साथ ही मुझे धोखा दिया." इसी के साथ अध्ययन ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उनपर काला जादू तक कर रखा था.