Big Boss Marathi: मेघा धड़े बनी सीजन 1 की विजेता
मेघा धड़े (Photo Credits: Instagram)

मेघा धड़े बिग बॉस मराठी सीजन 1 की विजेता बन गई हैं. बिग बॉस मराठी का ये पहला सीजन बड़े ही शानदार ढंग से संपन्न हुआ.  100 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेंट्स के लिए कई सारे उतार-चढ़ाव आए और इसमें मेघा विजेता के तौर पर आगे आई हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने ‘बिग बॉस मराठी सीजन 1’ की ट्राफी के साथ ही 18 लाख 60 हजार का कैश प्राइज जीता.

फिनाले में मेघा को स्मिता गोंदकर और पुष्कर जोग का सामना करना था. लेकिन स्मिता की एविक्टशन के बाद पुष्कर और मेघा के बीच विजेता ट्रॉफी को लेकर आमना-सामना हुआ. मेघा ने बिग बॉस के पूरे सीजन में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और साथ ही सूझबूझ और समझदारी से काम लिया.

इसी के साथ दर्शकों को भी मेघा का अंदाज खूब पसंद आया. बिग बॉस में अपनी जीत पर मेघा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके हाथ में बिग बॉस की ये ट्रॉफी है और वो बेहद खुश हैं. साथ ही उन्होंने अपने सभी फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उन्हें ये क्षण उन सभी के प्रेम और सपोर्ट के कारण मिला है.