रिमिक्स गानों के ट्रेंड को लेकर एक बाद फिर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है. क्योंकि रिमिक्स गानों के इस ट्रेंड के चलते अब मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) के और डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा (Rakeysh Om Mehra) भी नाराज नजर आ रहें हैं. दरअसल टी-सीरिज ने फिल्म दिल्ली 6 (Delhi 6) के गाने मसकली (Masakali) का अब रिमिक्स वर्जन सामने लाया है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी दिखाई दे रही है. इस गाने ने रिलीज के साथ यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज जमा कर लिए हैं. लेकिन इस रिमिक्स ने अब ओरिग्नल गाने से जुड़े लोगों नाराज कर दिया. ऐसे में एआर रहमान, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और सिंगर मोहित चौहान ने इस रिमिक्स गाने पर नाराजगी जाहिर की है.
एआर रहमान ने एक लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा कि एक गाने को बनाने में बड़ी मेहनत लगती है. ऐसे में ओरिजिनल गाने को ही सुने.
Enjoy the original #Masakali https://t.co/WSKkFZEMB4@RakeyshOmMehra @prasoonjoshi_ @_MohitChauhan pic.twitter.com/9aigZaW2Ac
— A.R.Rahman (@arrahman) April 8, 2020
एआर रहमान के बाद फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने भी रिमिक्स गाने पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि मसकली गाने को बेहद ही प्यार और पैशन के साथ बनाया गया था. उसे बचाकर रखा जाना चाहिए. ऐसे में रिमिक्स से बचिए ये आपके कान के परदे खराब कर सकता है.
#Masakali #Delhi6 Created with love & passion an iconic song that has to be preserved. Beware of the re- mix it will damage your eardrums https://t.co/9NJGza2Vfo
— Rakeysh Mehra (@RakeyshOmMehra) April 9, 2020
आपको बता दे कि मसकली के रिमिक्स गाने के खिलाफ मोहित चौहान और प्रसून जोशी भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. आपको बता दे कि रिमिक्स गाने मसकली 2.0 को तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है जबकि तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने इसे गाया है.