![Malang Song Hui Malang Video: फिल्म 'मलंग' के नए गाने 'मलंग हुई' में दिखा दिशा पटानी का हॉट अंदाज Malang Song Hui Malang Video: फिल्म 'मलंग' के नए गाने 'मलंग हुई' में दिखा दिशा पटानी का हॉट अंदाज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/disha-patani-malang-380x214.jpg)
Malang Song Video: ‘मलंग’ इस हफ्ते के आखिर में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं और दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है क्योंकि टीम ने गाने, पोस्टर और दमदार ट्रेलर के साथ सभी को अधिक प्रत्याशित कर दिया है. निर्माताओं ने अब फिल्म से नया गाना 'हुई मलंग' रिलीज कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया है.
गीत 'हुई ‘मलंग’ को दिशा पटानी पर फिल्माया गया है जिसमें अभिनेत्री ने अपने सेक्सी अंदाज़ से मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और निस्संदेह, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह एक ग्रूवी सॉन्ग है जो दर्शकों की प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है.
Unleash your Malang side with #HuiMalang! Song out now: https://t.co/gIxNyVnxbO #4DaysForMalang #7FebWithMalang #Malang@DishPatani @AnilKapoor #AdityaRoyKapur @kunalkemmu @mohit11481 @AseesKaur @vedsharmamusic @kunaalvermaa77 @writerharsh @luv_ranjan @gargankur
— TSeries (@TSeries) February 3, 2020
एसीस कौर ने इस गाने को आवाज दी है और बोल कुनाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा लिखित हैं. वही, म्यूजिक राजू सिंह, कुणाल मेहता, चरण सिंह पठानिया और अबिन थॉमस ने दिया है.
‘मलंग’7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है.