माधुरी दीक्षित ने यौन शोषण के विषय पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Instagram)

साल 2018 में फिल्म इंडस्ट्री में 'मी टू कैंपेन' (Me To Campaign) के तहत कई सारे खुलासे हुए और इसे लेकर काफी बवाल भी मचा. इस मामले को लेकर कई सारी महिलाओं ने खुलकर बातचीत की और अपनी आपबीति सुनाई. इन महिलाओं को इंडस्ट्री से काफी सपोर्ट भी मिला. अब उनके समर्थन में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dikshit) ने भी खुलकर मीडिया में बयान दिया है.

हाल ही में माधुरी एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थी जहां मीडिया ने यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) और छेड़छाड़ जैसे विषयों पर उनसे सवाल किया. तब माधुरी ने सबसे पहले महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज की बात की. माधुरी ने कहा कि न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि समाज में हर जगह महिलाओं को सुरक्षित रहने का अधिकार है. बस, ट्रेन और सार्वनाजिक स्थलों पर कई बारे उन्हें इस तरह की घटनाओं का शिकार होना पड़ता है.

 

View this post on Instagram

 

🎈❤️🎈 . . . #kalank #kalankpromotions

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

माधुरी ने कहा कि पॉपुलर लोगों के साथ हुई घटनाएं तो प्रकाश में आ जाती हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जो आरोपी मशहूर होते हैं उनके बारे में सब जानते हैं. लेकिन कई बार जो लोग नामचीन तो नहीं होते हैं और महिलाओं का शोषण करते हैं, उनका क्या?

माधुरी ने कहा कि सबसे पहले तो समाज में लोगों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है ताकि वो महिलाओं के लिए बिना डरे आगे आकर उनका समर्थन करें.

बात करें फिल्मों तो माधुरी हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'कलंक'(Kalank)  में नजर आईं थी. ये फिल्म दर्शकों के बीच अपना जलवा बिखेरने में नाकामयाब साबित हुई.