Koffee With Karan 7 New Promo: करण जौहर के शो कॉफी विद करण के नए सीजन 7 का आगाज 7 जुलाई से होने वाला है. शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें करण जौहर के साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं. आलिया और रणवीर शो के पहले मेहमान होने जा रहे हैं.
करण, आलिया और रणवीर को मैरिड कपल के तौर पर इंट्रोड्यूज करते है, पर इन्होंने एक दूसरे से शादी नहीं की है, इस बात का भी जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच तीनों की मस्ती शुरु हो जाती है. करण आलिया से शादी के बाद की बात शेयर करने के लिए बोलते हैं. आलिया कहती हैं सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती, टायर्ड रात होती है.
करण जौहर आगे आलिया से पूछते हैं कि उनकी सबसे अच्छी केमेस्ट्री वरुण या फिर रणवीर के साथ जमती है? इस पर आलिया थोड़े देर के लिए चुप हो जाती है. यह बात रणवीर को बुरी लगती है, ऐसा वे रिएक्ट करते हैं. वे कहते नजर आते हैं कि तुम अच्छी दोस्त नहीं हो और शो छोड़ने की धमकी देते नजर आते हैं. यह सब रणवीर की मस्ती का हिस्सा है.
Alright everyone, brace yourself as @RanveerOfficial , @aliaa08 and I dish out some steaming cups of entertainment in the very first episode of this sizzling hot new season! f#HotstarSpecials #KoffeeWithKaran S7. Catch the first episode on 7th July only on @DisneyPlusHS pic.twitter.com/pDgKLfvrxo
— Karan Johar (@karanjohar) July 5, 2022
कॉफी विद करण 7 का पहला एपिसोड 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम 7 बजे स्ट्रीम होगा. इस शो में करण जौहर, आलिया और रणवीर सिंह से पर्सनल बातें करते नजर आएंगे. जो आपने इससे पहले शायद ही सुनी हों.