Close
Search

फिल्म बाटला हाउस में साकी साकी गाने का रीमेक देख नाराज हुई कोयना मित्रा, ट्वीट करके जाहिर किया अपना गुस्सा

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म बाटला हाउस में साकी साकी गाने का रीमेक देखकर कोयना मित्रा बेहद ही अपसेट हैं. उन्होंने इस गाने को पूरी तरह से खराब बताया है. उन्होंने उम्मीद लगाईं है की नोरा अपने डांस से इज्जत बचा ले.

मनोरंजन Harshvardhan Pathak|
Close
Search

फिल्म बाटला हाउस में साकी साकी गाने का रीमेक देख नाराज हुई कोयना मित्रा, ट्वीट करके जाहिर किया अपना गुस्सा

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म बाटला हाउस में साकी साकी गाने का रीमेक देखकर कोयना मित्रा बेहद ही अपसेट हैं. उन्होंने इस गाने को पूरी तरह से खराब बताया है. उन्होंने उम्मीद लगाईं है की नोरा अपने डांस से इज्जत बचा ले.

मनोरंजन Harshvardhan Pathak|
फिल्म बाटला हाउस में साकी साकी गाने का रीमेक देख नाराज हुई कोयना मित्रा, ट्वीट करके जाहिर किया अपना गुस्सा
नोरा फतेही और कोयना मित्रा (Image Credit: YouTube/Facebook)

जॉन अब्राहम (John Abraham) की आने वाली फिल्म बाटला हाउस (Batla House) का जब से ट्रेलर सामने आया है. इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म में लोगों को जॉन का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स (Makers) ने इसके एक गाने साकी साकी (Saki Saki) का टीजर रिलीज किया है. जिसमे एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस का जलवा दिखा रही हैं. हर बार की तरह इस गाने में नोरा का डांस देखने लायक. मेकर्स को उम्मीद है फिल्म का ये गाना लोगों अच्छा बज्ज बनाएगी. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा (Koena Mitra) को ये गाना बिलकुल पसंद नहीं आया है. दरअसल ये गाना साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर (Musafir) के साकी साकी का रीमेक वर्जन है. इसे कोयना मित्रा पर फिल्माया गया था जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर (Popular) हुआ था.

यही वजह है कि इसका रीमेक बनाकर अब बाटला हाउस के मेकर्स ने जैसे ही इसका टीजर सामने लाया है तो कोयना को ये पसंद नहीं आ रहा हैं. कोयना ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है. कोयना ने लिखा 'फिल्म मुसाफिर से मेरे गाने साकी साकी दोबारा बनाया गया है. सुनिधि, सुखविंदर, विशाल, शेखर का कॉम्बिनेशन जबरदस्त था. लेकिन मुझे ये नया वर्जन पसंद नहीं आया, ये बेहद खराब है.मेरे गाने ने उस समय के कई ब्लॉकबस्टर गानों को मात दी थी. क्यों बाटला हाउस क्यों? PS: नोरा बढ़िया हैं. उम्मीद है कि वो हमारी लाज इस गाने में बचा लेंगी.'

दिल्ली में 13 सितंबर, 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई और 133 से अधिक घायल हो गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से 19 सितंबर को एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बाटला हाउस के एक फ्लैट में छापा मारा था. इस दौरान दो कथित आतंकवादी आतिफ अमीन व मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गोली मार दी थी.

हालांकि कुछ नेताओं ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था. जॉन अब्राहम इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

फिल्म बाटला हाउस में साकी साकी गाने का रीमेक देख नाराज हुई कोयना मित्रा, ट्वीट करके जाहिर किया अपना गुस्सा
नोरा फतेही और कोयना मित्रा (Image Credit: YouTube/Facebook)

जॉन अब्राहम (John Abraham) की आने वाली फिल्म बाटला हाउस (Batla House) का जब से ट्रेलर सामने आया है. इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म में लोगों को जॉन का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स (Makers) ने इसके एक गाने साकी साकी (Saki Saki) का टीजर रिलीज किया है. जिसमे एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस का जलवा दिखा रही हैं. हर बार की तरह इस गाने में नोरा का डांस देखने लायक. मेकर्स को उम्मीद है फिल्म का ये गाना लोगों अच्छा बज्ज बनाएगी. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा (Koena Mitra) को ये गाना बिलकुल पसंद नहीं आया है. दरअसल ये गाना साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर (Musafir) के साकी साकी का रीमेक वर्जन है. इसे कोयना मित्रा पर फिल्माया गया था जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर (Popular) हुआ था.

यही वजह है कि इसका रीमेक बनाकर अब बाटला हाउस के मेकर्स ने जैसे ही इसका टीजर सामने लाया है तो कोयना को ये पसंद नहीं आ रहा हैं. कोयना ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है. कोयना ने लिखा 'फिल्म मुसाफिर से मेरे गाने साकी साकी दोबारा बनाया गया है. सुनिधि, सुखविंदर, विशाल, शेखर का कॉम्बिनेशन जबरदस्त था. लेकिन मुझे ये नया वर्जन पसंद नहीं आया, ये बेहद खराब है.मेरे गाने ने उस समय के कई ब्लॉकबस्टर गानों को मात दी थी. क्यों बाटला हाउस क्यों? PS: नोरा बढ़िया हैं. उम्मीद है कि वो हमारी लाज इस गाने में बचा लेंगी.'

दिल्ली में 13 सितंबर, 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई और 133 से अधिक घायल हो गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से 19 सितंबर को एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बाटला हाउस के एक फ्लैट में छापा मारा था. इस दौरान दो कथित आतंकवादी आतिफ अमीन व मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गोली मार दी थी.

हालांकि कुछ नेताओं ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था. जॉन अब्राहम इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel