इंडियन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मी टू अभियान (Me Too Campaign) के तहत अभिनेत्री ऋचा भद्रा (Richa Bhadra) एक बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है. टीवी शो 'खिचड़ी' (Khichdi) में काम करके अपनी पहचान बनानेवाली ऋचा ने बताया कि किस तरह से उन्हें भी इस इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था. ऋचा ने बताया कि हैरानी की बात ये थी कि ये घटना उनके शादी के बाद हुई.
अमर उजाला की खबर के अनुसार, एक कास्टिंग डायरेक्टर से जब वो काम मांगने पहुंची थी तब उसने उनसे सेक्शुअल फेवर्स (sexual favors) की डिमांड करते हुए कहा कि अगर काम चाहिए तो ऋचा को उन्हें खुश रखना पड़ेगा. ऋचा ने कहा कि ये पहली बार था जब उन्हें इस तरह से गंदी चीज का सामना करना पड़ा था. शादी के बाद जब वो काम मांगने गईं तो लोगों ने उन्हें उन्हें 'कॉम्प्रोमाइज' करने को कहा.
View this post on Instagram
ऋचा ने मीडिया को बताया कि एक निर्देशक ने उनसे ये तक कह दिया था, "अगर तुम्हें काम चाहिए तो मुझे खुश रखना होगा. इतना ही नहीं, उस निर्देशक ने उन्हें होटल में भी बुलाया था. लेकिन उन्हें कोशिश की और उससे कहा कि वो उनसे होटल में मिलना चाहती हैं. वो डायरेक्टर नहीं माना और उसके बाद से ही उनके करियर पर मानों ग्रहण लग गया. लेकिन अंत में ऋचा अपनी छवि को नहीं खोना चाहती थी इसलिए वो इन सब चीजों से दूर ही रहीं."
View this post on Instagram
आपको याद दिला दें कि ऋचा ने टीवी शो 'खिचड़ी' में हंसा और प्रफुल की बेटी चक्की का रोल निभाया था. इसके अलावा वो टीवी शो 'बा बहु और बेबी' और 'मिसेज तेंदुलकर' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. ऋचा ने कहा कि वो बोल्ड सीन्स कभी नहीं करना चाहती हैं. इस तरह का काम करके वो अपने परिवार का नाम नहीं खराब करना चाहती हैं.
View this post on Instagram
ऋचा ने बताया कि गुजरती प्रोडक्शन हाउस से उन्हें काफी मदद मिली और ऐसे में वो कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहती जिससे उनके परिवार को तकलीफ पहुंचे.