Khichdi Scam: पूर्व कांग्रेस नेता सजय निरूपम ने कोरोना के दौरान खिचड़ी घोटाला मामले में शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाया है. निरूपम ने कहा कि कोरोना के दौरान खीचड़ी घोटले के किंगपिन संजय निरुपम हैं. राउत ने अपने भाई और पत्नी के नाम पर रिश्वत ली. ये अमानवीय और निर्दयता का काम है. मैं इस पूरे मामले में चाहता हूं कि ईडी संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजे.
निरुपम ने कहा कि मै उनकी बीवी और भाई के बारे में बोलूं तो ठीक नहीं लगेगा. लेकिन राउत ने अपनी बेटी के नाम पर रिश्वत ली है वो भी चेक से. एक निजी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. घोटाले के पैसे उनके के भाई संदीप राउत के अकाउंट में भी आए हैं और एक बार नहीं कई बार पैसे ट्रांसफर हुए है. यह भी पढ़े: Amol Kirtikar Khichdi Scam Case: शिवसेना (UBT) नेता अमोल कीर्तिकर पहुंचे ED दफ्तर, खिचड़ी घोटाले में होगी पूछताछ- VIDEO
Video:
#WATCH | Former Congress leader Sanjay Nirupam says, "...Sanjay Raut is the main kingpin of the Khichdi scam... Sanjay Raut has taken a bribe of Rs 1 cr in the name of his family and partner. I believe that her daughter is innocent and unaware of such things. He is a 'Khichdi… pic.twitter.com/wuTbyUKiV6
— ANI (@ANI) April 8, 2024
फिलहाल इस इस पूरे मामले की जांच ईडी कर रही है. मामले में शिवसेना उद्धव गुट के नेता अमोल कीर्तिकर का नाम आने पर ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. ईडी के समन के बाद अमोल कीर्तिकर ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं. जहां पर उनके से पूछताछ हो रही है.