कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किये गए नेता संजय निरुपम ने उद्धव गुट के सांसद संजय राउत पर आरोप लगाया है कि वे खिचड़ी घोटाले के मास्टरमाइंड है. इसपर अब उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने निरुपम पर पलटवार किया है. दुबे ने कहा है कि निरुपम जानबूझकर अमोल कीर्तिकर और संजय राउत पर आरोप लगा रहें है. 4 साल पहले के मुद्दे को अब क्यों उठा रहें है, इतने सालों तक आप चुप क्यों थे ? यह भी उन्होंने पुछा. दुबे ने कहा कि, 2020 में मुंबईकरों को खिचड़ी की जरुरत थी. शिवसैनिकों ने प्रशासन ने लोगों के घरों तक खिचड़ी पहुंचाई. लोगों ने उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया. यही बात विरोधियों को हजम नहीं हो रही है. दुबे का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी ने जब संजय निरुपम को पार्टी से निकाल दिया है, तो उन्होंने जानबूझकर पार्टी को बदनाम करने की सुपारी उठा ली है. यह भी पढ़े :Khichdi Scam: संजय निरुपम का बड़ा आरोप, कहा- खिचड़ी घोटाले के किंगपिन हैं संजय राउत, ED करें कार्रवाई- VIDEO
देखें वीडियो :
#WATCH | On Congress leader Sanjay Nirupam's allegations, Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, "...He is intentionally trying to malign the image of our leaders like Amol Kirthikar and Sanjay Raut when the elections are going to be held on May 20 in Mumbai. He is… pic.twitter.com/OvSFig25EF
— ANI (@ANI) April 8, 2024
दुबे ने कहा की निरुपम टिकट के लिए भटक रहें है, ऐसी कोई पार्टी नहीं बची, जहां वे नहीं गए है. जब कुछ नहीं सूझ रहा है तो शिवसेना बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने मुंबई के लोगों से अपील की है कि ऐसे आरोपों पर ध्यान न दे.