Saif Ali Khan Attack: '5 दिन में कैसे फिट हो गए सैफ अली खान', शिवसेना नेता संजय निरुपम ने हमले को लेकर उठाए सवाल, संजय राउत ने दिया ये जवाब; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Saif Ali Khan Attack:  फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर सवाल उठाया है. संजय निरुपम  सैफ अली खान का अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वीडियो कई सवाल खड़े करता है. संजय  निरुपमा ने कहा कि  हम सैफ अली खान के परिवार के खिलाफ नहीं हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वह और उनका परिवार सुरक्षित रहे. लेकिन जिस तरह से डॉक्टरों ने इस घटना की जानकारी सार्वजनिक की और बताया कि एक 2.5 इंच का चाकू सैफ अली खान की पीठ में फंसा था, उस पर सवाल उठते हैं. किवे वे इतने जल्द इतना फीट कैसे हो गए.

संजय निरुपम ने कहा कि ऑटो ड्राइवर ने मीडिया से बातचीत में बतया कि जब सैफ को अस्पताल लाया गया तो वह बहुत ज्यादा खून बह रहा था, और फिर डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन में छह घंटे लगे. क्या यह संभव है कि इतने गंभीर ऑपरेशन के बाद कोई 5 दिन में अस्पताल से छुट्टी ले सके और पूरी तरह से ठीक हो जाए? मुझे पता है कि सैफ अली खान शारीरिक रूप से बहुत फिट हैं, नियमित रूप से जिम जाते हैं, लेकिन क्या उनका इम्यून सिस्टम इतना मजबूत है कि वह चार दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएं?" संजय निरुपम द्वारा सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने जवाब दिया. यह भी पढ़े: Saif Ali Khan First Video After Stabbing: अस्पताल से घर आए सैफ, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर संजय निरुपम ने उठाये सवाल

संजय राउत ने दिया जवाब 

संजय राउत ने कहा, "यह अच्छी बात है कि वह जल्द ठीक हो गए. इसके लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देंगे. सैफ अली खान देश के अभिनेता हैं, मंसूर अली पटौदी के बेटे हैं. करीना कपूर के पति   है और  तमूर के पिता हैं. सैफ अली खान का  जल्द से जल्द ठीक होना  यह लीलावती के डॉक्टरों का एक चमत्कार है.

संजय राउत ने संजय निरुपम को दिया जवाब

बता दें कि कि 16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली गई. अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है.

सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है. इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके.