![इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी ने अपनी परफॉरमेंस से फैंस को बनाया क्रेजी, तस्वीरें और वीडियो आए सामने इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी ने अपनी परफॉरमेंस से फैंस को बनाया क्रेजी, तस्वीरें और वीडियो आए सामने](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/kety-parry-380x214.jpg)
इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी (Katy Perry) वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल (OnePlus Music Festival) में अपने कॉन्सर्ट के चलते पिछले कुछ दिनों से मुंबई (Mumbai) में हैं. वो 12 तारीख की तडके सुबह इंडिया (India) आ गई थी. जिसके बाद से बॉलीवुड सितारों के साथ उनकी मुलाकात खबरों में रही. ऐसे में शनिवार शाम अमेरिकन सिंगर शाम केटी पेरी ने वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया. इस दौरान उनके साथ ब्रिटिश सिंगर दुआ लिपा ने भी परफॉर्म किया. नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डी वाय पाटिल स्टेडियम में हुए इस कॉन्सर्ट में लोगों की जबरदस्त भीड़ मौजूद रही.
ऐसे में अब इस कॉन्सर्ट के अंदर की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं. इस इवेंट में पॉप स्टार केटी पेरी का जलवा जमकर देखने को मिला. सिंगर ने अपने सभी हिट गानों से लोगों को क्रेजी बना दिया. जबकि इस इवेंट में केटी ने अपना नया गाना "Harleys in Hawaii" भी पहली बार लोगों के सामने परफॉर्म किया.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि इस कॉन्सर्ट के दौरान के दौरान नियोन कलर की ड्रेस पहनी जिसमें सिंगर का लुक देखते ही बन रहा था.
आपको बता दे कि केटी पेरी के सम्मान में बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक शानदार पार्टी रखी थी. इस दौरान केटी से मिलने ऐश्वर्या राय बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, अनन्या पांडे, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारें पहुंचे थे. जिनके साथ केटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.