कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में तमाम सितारें एक्ट्रेस को उसके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. सलमान खान से लेकर वरुण धवन तक इंडस्ट्री के कई नामी एक्टर्स ने कैटरीना के जन्मदिन पर ढेरो शुभकामनाएं दी. लेकिन सबसे ख़ास रहा विक्की कौशल का कैटरीना को विश को करना. दरअसल पिछले कुछ समय में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ कैटरीना कैफ का नाम काफी जुड़ा है. माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहें हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई बात नहीं कही है. लेकिन दोनों दोनों से जुड़ी खबरें जरूर चर्चा में रहती हैं.
कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर तमाम सेलेब्स की तरह विक्की कौशल ने कपनी इंस्टा स्टोरी में कैटरीना की फोटो पोस्ट करते उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. जिसके बाद कैटरीना ने भी उनकी इस बधाई के लिए शुक्रिया अदा किया है.
आपको बता दे कि कैटरीना ने अपने इंस्टा स्टोरी में उन सभी का एक एक करके शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि अभी से कुछ समय पहले ही कैटरीना की साथी एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. करीना ने कैटरीना के साथ फोटो शेयर करते हुए उनके 37वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें कैटरीना आखिरी बार सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आई थी. हालांकि उनकी नई फिल्म को लेकर अभी कोई नाम फाइनल नहीं है.