कॉमेडी के किंग कहे जानेवाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज अपना 38वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. एक तरफ जहां कपिल ने अपने मजेदार चुटकुलों से देशभर को हंसाया वहीं उनकी पर्सनल लाइफ मीडिया में हमेशा से सुर्खियों में रही है. कभी तो उनके शो के सेट पर सह-कलाकारों के साथ बदतमीजी की खबर सुनने को मिली तो कभी गर्लफ्रेंड के साथ अनबन की खबरों ने मीडिया में तूल पकड़ा.
कपिल के साल 2019 बड़े ही मुश्किलों से भरा रहा. छोटे पर्दे पर कॉमेडी के मामले में बादशाहत हासिल कर चुके कपिल शर्मा को लेकर एक मीडिया पोर्टल ने नेगेटिव खबर चलाई जिसके चलते वो काफी परेशान हो गए थे. इसके बाद उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो एक पत्रकार के साथ गाली गलौज करते हुए सुनाई दे रहे थे.
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत होकर पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बैठे थे कपिल शर्मा? देखें Video
इस विवाद का उनके करियर पर काफी असर पड़ा और कुछ ही समय में उनका कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लगभग बंद हो गया. कपिल काफी समय तक मीडिया की नजरों से दूर थे. जिसके बाद उन्होंने दिसंबर, 2018 में सलमान खान के साथ अपने करियर की एक नई शुरुआत की. इसी दौरान कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी भी की.
2019 तक पहुंचते-पहुंचते कपिल की लाइफ ने पर्सनली और प्रोफेशनली पॉजिटिव व मोड़ लिया. हाल ही में जब कपिल अरबाज खान के चैट शो पर पहुंचे तो उन्होंने अपने विवाद को लेकर कहा, "बिना कुछ जाने और दूसरे साइड की स्टोरी को समझे आप कुछ भी लिख देते हैं जोकि गलत है."
इसी के साथ कपिल ने अपने उस किस्से को भी याद किया जब उन्होंने मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Mahanagarpalika) की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर की थी. बता दें कि ये मामला 2016 का है जब कपिल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को टैग करके लिखा, "मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ इनकम टैक्स भर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना दफ्तर बनाने के लिए मुंबई महानगरपालिका को 5 लाख रूपए की घूस देनी होगी?"
I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
इतना ही नहीं कपिल ने आगे सवाल करते हुए लिखा, "ये हैं आपके अच्छे दिन?" इस ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
Yeh hain aapke achhe din ? @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
कपिल अपने इस ट्वीट के चलते भी काफी विवादों से घिर गए थे. अब अपने इस ट्वीट पर बात करते हुए कपिल ने चैट शो पर अपने मजाकिया अंदाज में कहा, "सुबह के कोई सुबह उठकर 5 बजे प्रधानमंत्री को ट्वीट करता है तो सीधी सी बात है. या तो वो बहुत दुखी है या तो उसने शराब पी रखी है.'