देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाओं को लेकर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) समेत 49 सेलिब्रिटीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक लेटर लिखकर इस मामले पर अपनी चिंता जताई थी. लेकिन अब इसके विपरीत कंगना रनौत (Kangana Ranaut), प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) समेत 61 अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने पीएम मोदी (PM Modi) के नाम पर एक खुला खत लिखकर उनका समर्थन किया है.
इस पत्र में इन सेलिब्रिटीज ने अनुराग और 49 सेलिब्रिटीज द्वारा लिखे गए लेटर को झूठा और बेबुनियाद करार दिया है. पीएम मोदी के समर्थन में लिखे पत्र में कहा गया कि पीएम के नाम पर इस तरह का पत्र लिखकर देश और प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. उस लेटर को साइन करने वाले लोग तब शांत थे जब आदिवासियों पर नक्सली हमले हुए, जब अलगाववादियों ने कश्मीर की स्कूलों में आग लगा दिए और जब आतंकवादियों द्वारा देश को 'टुकड़े टुकड़े' करने वाले नारे यहां की यूनिवर्सिटीज में लगाए गए.
61 personalities including actor Kangana Ranaut, lyricist Prasoon Joshi, Classical Dancer and MP Sonal Mansingh,Instrumentalist Pandit Vishwa Mohan Bhatt, Filmmakers Madhur Bhandarkar& Vivek Agnihotri write an open letter against 'selective outrage and false narratives'. pic.twitter.com/RGYIxXeJzS
— ANI (@ANI) July 26, 2019
इसी के साथ ये भी कहा गया कि उस लेटर को साइन करने वाले कई ऐसे लोग देश विरोधी बातों का समर्थन करते आए हैं. पीएम मोदी के शासन में सभी को अपनी बात रखने की पूरी आजादी मिली है. पीएम का नारा 'सबका साथ सबका विकास' का है और वें उनके खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र का पुरजोर विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप, मणिरत्नम समेत 49 सेलेब्स ने मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को लिखा खत
आगे उस लेटर में लिखा गया कि ये देश को बदनाम करने को कोशिश है. बता दें कि इन 61 सेलिब्रिटीज में क्लासिकल डांसर और एमपी सोनल मानसिंह, पंडित विश्व मोहन भट्ट, निर्देशक मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री जैसी हस्तियां शामिल हैं.
जाहिर सी बात है कि मॉब लिंचिंग के मुद्दे को लेकर अब फिल्म इंडस्ट्री में दरार पड़ती नजर आ रही हैं. एक ग्रुप देश की स्थिति पर आपत्ति जता रहा है तो वहीं दूसरा ग्रुप पीएम मोदी और उनके शासन में देश की मौजूदा स्थिति की प्रशंसा कर रहा है.